Haryana Political Crisis: लोकसभा चुनाव (2024) से पहले हरियाणा में भाजपा-जजपा का गठबंधन टूट गया है. चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने मंत्रिमंडल के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हरियाणा मंत्रिमंडल ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. अब आज ही दोपहर में 1 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.
नई सरकार में कौन सीएम?
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नई सरकार में संजय भाटिया को सीएम और नायब सैनी को डिप्टी सीएम बना सकती है. जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी सरकारी गाड़ियां लौटा दी हैं. इसके अलावा जजपा में भी टूट की खबर सामने आ रही है. जजपा विधायक देवेंद्र बबली भी बीजेपी की बैठक में शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें :- CUET PG 2024: 14, 15 मार्च की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड