Civil Court Patna : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पटना व्यवहार न्यायालय (Civil Court Patna)परिसर में गेट नंबर एक के पास ट्रांसफॉमर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे दुकानदार और वकील सहित कुल चार लोग झुलस गए. जिसमें वकील देवेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पीरबहोर थाना पुलिस और कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने सभी को इलाज के लिए पीएमसीएम में सभी करवाया.
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफॉर्मर में लगी आग पर काबू पाया गया. वहीं, घटना के बाद अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट गेट पर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना है कि यहां सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है.
Civil Court Patna : कैसे हुआ हादसा
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गेट नंबर के पास एक बड़े ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से विस्फोट हो गया. इस दौरान ट्रांसफार्मर का खौलता तेल दूर तक जा गिरा. खौलते तेल की जद में वहां मौजूद वकील और दुकानदार समेत चार लोग आ गए. हालांकि वकील देवेंद्र प्रसाद के पास जब तक कोई पहुंचता तब तक उनकी मौत हो गई. वहीं अन्य घायलों को फौरन अस्पातल में भर्ती करवाया गया.
इसे भी पढ़े:- Gaya Bihar: 140 फीट नीचे खाई में गिरी पिकअप, 4 की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग घायल