BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में एसआई, एएसआई, कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, इस योग्‍यता वाले तुरंत करें अप्लाई

BSF Recruitment 2024 : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बीएसएफ में एसआई बनने का सुनहरा मौका है. दरअसल, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीद्वारों से आवेदन आमंत्रित किए है. ऐसे में योग्‍य उम्‍मीद्वार इसके ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकार अपना आवेदन कर सकते है.

आापको बता दें के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के माध्‍यम से महिला एवं पुरूष दोनों योग्‍य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. हालांकि बीएसएफ (BSF Recruitment 2024) के इन पदों पर आवेदन की आखरी तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है, वही. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारिख भी 15 अप्रैल ही है.

BSF Recruitment 2024: पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान (BSF Recruitment 2024) के तहत कांस्टेबल, एएसआई, एसआई सहित कुल 82 पदों को भरा जाएगा. रिक्ति पदों का विवरण निम्न प्रकार है:-

  • सहायक विमान मैकेनिक (एएसआई): 08 पद
  • सहायक रेडियो मैकेनिक (एएसआई): 11 पद
  • कांस्टेबल (स्टोरमैन): 03 पद

ग्रुप बी

  • एसआई (वर्क्स): 13 पद
  • एसआई/जेई (इलेक्ट्रिकल): 09 पद

ग्रुप सी

  • एचसी, यानी हेड कांस्टेबल (प्लंबर): 01 पद
  • एचसी (बढ़ई): 01 पद
  • कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर): 13 पद
  • कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक): 14 पद
  • कांस्टेबल (लाइनमैन): 09 पद

वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष (एसआई वर्क्स और एसआई इलेक्ट्रिकल) के बीच होनी चाहिए. 

BSF Recruitment 2024: योग्यता

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक योग्यताएं इस प्रकार हैं:

असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक (एएसआई)संबंधित ट्रेड में तीन साल का डिप्लोमा
सहायक रेडियो मैकेनिक (एएसआई)नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से मान्यता प्राप्त दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा
कांस्टेबल (स्टोरमैन)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
एसआई (वर्क्स)केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा
एसआई/जेई (इलेक्ट्रिकल)सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा 
एचसी (प्लंबर)उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा, उनके पास किसी प्रतिष्ठित फर्म से प्लंबर के व्यापार में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए.
एचसी (बढ़ई)उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और एक प्रतिष्ठित फर्म से बढ़ई के व्यापार में तीन साल के अनुभव के साथ साथ आईटीआई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य.
कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर)आवेदकों को मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और एक प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अतिरिक्त, उनके पास इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन के ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए.
कांस्टेबल (जेनरेटर मैकेनिक)उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और डीजल/मोटर मैकेनिक में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए. साथ ही उनके पास किसी प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित व्यापार में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
कांस्टेबल (लाइनमैन)आवेदकों को मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइनमैन के व्यापार में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए. इसके साथ ही किसी प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित व्यापार में तीन साल का अनुभव होना आवश्‍यक  है.
BSF Recruitment 2024: आवेदन करने के चरण
  • अभ्‍यर्थी इसके आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
  • ग्रुप-सी और ग्रुप बी पदों के सामने “apply here” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगे गए विवरण भरें
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
  • फिर फॉर्म जमा करें.
  • डाउनलोड करें और भविष्य के इस्‍तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

इसे भी पढ़े:- Russia: राष्ट्रपति चुनाव में जीतते ही पुतिन ने अमेरिकी लोकतंत्र का उड़ाया मजाक, तीसरे विश्वयुद्ध की दी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *