PM Kisan Nidhi Yojana: किसानों के लिए आज बड़ा दिन, पीएम मोदी जारी करेंगे 17वीं किस्त

PM Kisan 17th Installment: आज दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.3 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan 17th Installment) की सौगात देंगे. साथ ही सरकार  कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सर्टिफिकेट भी देंगे. 

PM Kisan 17th Installment: 28 फरवरी को जारी हुई थी 16वीं किस्‍त

बता दें कि पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी हुई थी. इसके बाद 10 जून को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था और उन्‍होंने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त की फाइल पर सिग्नेचर किये थे.  

ऐसे में यदि आपने भी पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया है तो आपको भी एक बार लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम अवश्‍य ही चेक कर लेना चाहिए. इसे आप घर बैठे भी चेक कर सकते है. तो चलिए जानते है बेनिफिशयरी लिस्ट में नाम चेक करने का पूरा प्रोसेस के बारे में…

कैसे चेक करें Beneficiary List में अपना नाम
  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल- https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां फार्मर कॉर्नर के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद Beneficiary List के ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • अब एक न्यू विंडो ओपन होगा. जहां आपको राज्य, जिले, ब्लॉक और गांव आदि डिटेल्स को सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद आप गेट रिपोर्ट को सेलेक्ट करें.
  • इतना करने के बाद Beneficiary List ओपन हो जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-By-Elections: उपचुनाव के लिए  BJP और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का किया ऐलान, जानिए किसे-कहां से मिला टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *