Ghazipur: देवकली व बकैनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे मृत मिले आरपीएफ जवानों की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में चार बादमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान बादमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हो गई, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है.
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जाया गया. जबकि मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. घायल बदमाश प्रेमचंद (35) निवासी बघौतीपुर बिहटा पटना बिहार का रहने वाला है.
शराब तस्करों ने की दोनों आरपीएफ जवानों की हत्या
इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हुआ है कि बीते दिनों दोनों आरपीएफ के दो जवानों की हत्या शराब तस्करों द्वारा ही की गई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि
आरोपी शराब तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे, जिसमें हस्तक्षेप करने के कारण दोनों आरपीएफ जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी. फिलहाल, दोनों आरपीएफ जवानों के मौत को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. वहीं, पुलिस भी इस मामले में कुछ भी खुलकर बताने से बचा रही है.
यह है मामला
आपको बता दें कि 20 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र में दो आरपीएफ जवानों का शव अलग- अलग स्थानों पर मिला था. इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जनपद पुलिस टीम ने पूरी ताकत झोंक दी थी. टीम कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही थी, जिससे आरपीएफकर्मियों की मौत की पहेली को सुलझाया जा सके.
इसे भी पढें:- Weather: देश भर में आसमान से बरस रही आफत की बारिश, गुजरात-राजस्थान समेत इन राज्यों में अलर्ट जारी