Gorakhpur: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को कारखाना परिसर में 49 एकड़ में निर्मित सैनिक स्कूल का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा बदलाव का केंद्र है. इसके बिना देश में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता है. शिक्षा ही समाज में फैली कुरीतियों पर कुठाराघात कर सकती है.
उन्होंने कहा कि भारत विकास की एक नई यात्रा पर है. भारत के इस विकास में 2017 से उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस दौरान यूपी में कई नई चीजें हुई हैं. उससे पहले प्रदेश में आम नागरिक परेशान था. कानून व्यवस्था का उल्लंघन होता था.
डर का कोई आधार नहीं होता
जगदीप धनखड़ बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि डर का डर मन से निकाल दें. डर केवल काल्पनिक होता है, जिसका कोई आधार नहीं होता है. वहीं, किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि यही तो सफलता का शुरुआती बिंदु है.
सैनिक स्कूल दूसरे राज्यों को देगा प्रेरणा
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से स्थापित यह सैनिक स्कूल दूसरे राज्यों को प्रेरणा देगा कि वहां भी सैनिक स्कूल सोसाइटी गठित कर ऐसे स्कूल खोले जाएं.
इसे भी पढें:- PM Modi ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित टीचर्स से की बातचीत, दिया ये बड़ा संदेश