PM Modi: आज देशभर में धूमधाम से दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के संग दीवाली का ये खास त्योहार मनाते हुए नजर आए. इस बार पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने गुजरात के कच्छ पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने जवानों को दिवाली के मौके पर अपने हाथों से मिठाई खिलाई और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी.
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी गुजरात में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं. हालांकि इससे पहले जब वो गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने गुजरात के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
पीएम मोदी ने जवानों का बढ़ाया हौसला
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की और इसके बाद कच्छ पहुंचे हैं. उन्होंने इस खास मौके पर जवानों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और उनका हौसला भी बढ़ाया. पीएम मोदी ने करीब एक घंटे तक जवानों के साथ समय बिताया और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी. साथ ही उनका मुंह भी मीठा कराया.
इसे भी पढें:- MP: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 8 हाथियों की मौत, आखिर क्या है वजह? SIT करेगी जांच