Sensex Opening Bell: लगातार गिरावट का सामना कर रहे घरेलू शेयर बाजार ने कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को शानदार उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की है. ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 1287.45 अंकों की बढ़त के साथ 80,404.56 अंक पर कारोबार करता नजर आया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 408.5 अंकों की बढत के साथ 24315.75 लेवल पर कारोबार करता दिखा.
हरे निशान में सभी सेक्टोरल इंडेक्स
हफ्ते के पहले दिन कारोबार की शुरुआत होने पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे. ऐसे में टेलीकॉम, ऑटो, बैंक, मीडिया, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. जबकि निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक, अडानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल प्रमुख लाभ में रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट दर्ज की गई.
इन शेयरों पर पड़ेगा प्रभाव
वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी बढ़त दर्ज की गई. जबकि पिछले सप्ताह दबाव में रहने के बाद आज अडानी समूह के शेयरों में फिर से मजबूती आई. इसी प्रकार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एयरटेल और एक्सिस बैंक जैसे चुनिंदा दिग्गज शेयरों में खरीदारी ने सूचकांकों को ऊपर चढ़ा दिया. महाराष्ट्र में नई सरकार के बनने से इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरी विकास और सरकार की नीतियों के मुताबिक मैन्युफेक्चरिंग सेक्टरों में पॉजिटिव असर पड़ेगा.
इसे भी पढें:- Gold Price Today : लंबे समय से उछाल के बाद गिरे सोने के भाव, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी