Budh Ast 2024: 29 नवंबर को अस्त होंगे बुध, इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय, मिलेगी अच्छी खबर

Budh Ast 2024: ज्‍योतिष शास्‍त्र में सभी ग्रहों का बेहद ही महत्‍व होता है. इन ग्रहों की चाल का व्‍यक्ति के जीवन पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. ऐसे में बुध ग्रह 29 नवंबर की शाम को वृश्चिक राशि में अस्त होने वाले है, जिसका सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ने वाला है. ऐसे में तीन राशियों को करियर से लेकर निजी जीवन तक हर क्षेत्र में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे. ऐसे में चलिए जानते है कि ये भाग्यशाली राशियां कौन-कौन सी हैं….

वृषभ राशि 

इस राशि के जातको को बुध के अस्त होने के बाद कुछ अच्छे बदलाव जीवन में देखने को मिल सकते हैं. आप सामाजिक स्तर पर कम बोलेंगे और ज्यादा सुनेंगे, जिससे आपके प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. मुश्किल कार्यों को भी आप आसानी से पूरा कर पाएंगे. बीते समय में किए गए निवेश को लेकर कोई अच्छी खबर मिल सकती है. मेहनत का भी उचित परिणाम आप पाएंगे. इस दौरान दुनिया से हटकर एकांत में समय आप बिता सकते हैं, और अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास कर सकते हैं. 

तुला राशि 

इस दौरान आपकी वाणी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. आप जरूरी बातों के अलावा शांत रहना ही पसंद करेंगे. करियर में भी अनुकूल बदलाव देखने को मिलेगा. कोई खुशखबरी आपको प्रफुल्लित कर सकती है. लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहे लोगों का सपना पूरा हो सकता है. माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा. इसके साथ ही पैतृक कारोबार करने वाले लोगों की कोई योजना पूरी होने की भी संभावना है. पिता के द्वारा दी गई कोई सीख आपके बहुत काम आएगा. अपने आत्मविश्वास में वृद्धि करने के लिए आप योग ध्यान करते नजर आ सकते हैं. 

मीन राशि 

बुध का अस्त होना आपके लिए कई मायनों में फायदेमंद साबित होने वाला है. इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके पास कम कार्य होगा जिससे घरवालों को आप उचित समय दे सकते हैं. हालांकि, कमाई के कुछ नए स्रोत आपको इस दौरान मिल सकते हैं. शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो भाग्य आपका साथ दे सकता है और आपको बड़ा मुनाफा हो सकता है. परिवार के किसी सदस्य को बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. इस राशि के लोगों को कला के क्षेत्र में उपलब्धियां इन 13 दिनों में हासिल हो सकती हैं. आप भौतिक चीजों पर भी इस दौरान थोड़ा खर्च कर सकते हैं.

इसे भी पढें:-Bank Holiday: दिसंबर में 17 दिन रहेगा बैंकों का अवकाश, तारिखनुसार बनाए अपना प्‍लान





 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *