Ghazipur: दोहा-कतर स्थित रेडिसन ब्लू होटल में 27 मई 2025 से 31मई 2025 तक आयोजित होने वाले एशियन मास्टर्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज दिल्ली में की गई, जिसमें गाजीपुर के खेल जगत की अमूल्य धरोहर पावरलिफ्टिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नेशनल रेफरी अमित राय रिंकू को भारतीय टीम का कोच चुना गया है. जबकि गाजीपुर के ही ख्यातिलब्ध क्रिकेटर संजीव सिंह बॉबी को टीम मैनेजर की जिम्मेदारी दी गई है.
यह पहला अवसर है जब एक जनपद के दो खिलाड़ियों को एशियन चैंपियनशिप जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जो न केवल जनपद बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है.
जूनियर विश्व पावरलिफ्टिंग में भी कर चुके है देश का प्रतिनिधित्व
बता दें कि नव नियुक्त कोच अमित राय रिंकू अपने समय के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी रहे है जिन्होंने हंगरी में वर्ष 1997 में आयोजित जूनियर विश्व पावरलिफ्टिंग में देश का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अतिरिक्त ये वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न पदों की जिम्मेदारी भी निभा रहे है. गाजीपुर में विगत वर्षों में आयोजित पावरलिफ्टिंग व वेटलिफ्टिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी सफतला पूर्वक संपन्न कर चुके है. पावरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में इनके अनुभव,प्रतिभा तथा उपलब्धियों को देखते हुए इन्हें ये महती जिम्मेदारी इंडियन मास्टर्स वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा सौंपी गई है. इसी के साथ अनुभवी क्रिकेटर संजीव सिंह की खेल जगत की उपलब्धियों एवं टीम प्रबंध के अनुभव को देखते हुए इन्हें टीम मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
एक ही जनपद से दो-दो खिलाड़ियों की नियुक्ति
एक जनपद से दो-दो खिलाड़ियों को एशियन चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिता के लिए चुने जाने से जनपद के खेल प्रेमियों एवम लोगों में काफी हर्ष है. गाजीपुर को मिली इस नायब उपलब्धि पर डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन केअध्यक्ष संदीप अग्रवाल, विनय सिंह महेश प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद शर्मा, संजय राय,पुनीत सिंघल, डॉ चंद्रभान चौबे, शमशेर खान, सरवर डेजी, रामप्रवेश कुशवाहा आदि तथा ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारी चेयरमैन पंकज सिंह चंचल, मनोज सिंह, मोहित श्रीवास्तव,नवीन सिंह, अमित सैनी, अमित सिंह, प्रशांत राय, समीर राय, प्रशांत राय भीम, समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह, अजय शास्त्री, प्रांशु राय, लइक अहमद नासिर आदि लोगों ने अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिया. चुनी गई यह जानकारी उत्तर प्रदेश मास्टर वेटलिफ्टिंग के चेयरमैन ब्रजेश कुमार सिंह ने दी.
इसे भी पढें:- FIDE Ranking: इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने जारी की लेटेस्ट रैंकिंग, इन दो भारतीय खिलाडियों का दिखा दबदबा