International Women’s Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जाएंगे. जहां वो लखपति दीदियों के साथ संवाद करेंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए पूर्ण रूप से महिला पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने घोषणा की कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख केवल महिला पुलिसकर्मी करेंगी.
पीएम मोदी ने महिला दिवस पर दी शुभकामनाएं
इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं हैं. प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि हम महिला दिवस पर नारी शक्ति को नमन करते हैं. हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है. आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज़ उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं!”
इसे भी पढें:-
आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होगा बालिया, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ‘लोटस मेडिकल बस सेवा’ का किया शुभारंभ