20 March 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 20 मार्च को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन अनुराधा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
20 March 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज काफी मेहनत-मशक्कत के बाद आपके काम पूरे होंगे. आपको अपने रुके हुए धन की प्राप्ति होने की संभावना है, जिससे आपकी आर्थिक समस्याएं भी दूर होंगी. आपके शत्रु आपको अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे. आपको कोई नया काम थोड़ा सोच समझकर करना होगा. आप किसी के प्रति अपने मन में ईर्ष्या द्वेष की भावना ना रखे.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है. आपको कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है. यदि आप अपने घर मकान का निर्माण कर रहे थे, तो वह भी काफी हद तक पूरा हो सकता है. आप अपने बेफिजूल खर्चो को नियत्रित करें. आप किसी इन्वेस्टमेंट को करने से पहले वरिष्ठ सदस्यों से राय अवश्य ले.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि लेकर आने वाला है. आपकी भौतिक सुख सुविधा बढ़ेंगी. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहा सुनी होने की संभावना है. आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के बेहतर रहेंगे. आपको अपने बॉस की किसी भी बात को इग्नोर नहीं करना है. आपको कोई पुराना मित्र आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकता है.
कर्क राशि
आज आपको कुछ नहीं संपर्कों से लाभ मिलेगा. आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे आगे न बढ़ाये. आपके परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपको संतान पक्ष से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले.
सिंह राशि
आज आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा. आप किसी प्रॉपर्टी से संबंधित मामले को लेकर काफी टेंशन में रहेंगे, क्योंकि उसमें आपको कोई भारी नुकसान होने की संभावना है. आप कोई समाज के हित के लिए कार्य करेंगे, जिससे आपके सहयोगियों की संख्या में भी इजाफा होगा.
कन्या राशि
आज आपको लोगों का समर्थन मिलेगा. सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आपके घर किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है. आपके धन आगमन के रास्ते बनेंगे. आपको अपनी ऊर्जा को सही काम में लगाना होगा. आपकी सेहत में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी. आप किसी अनजान व्यक्ति से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें.
तुला राशि
आज का दिन आपको काफी संघर्षों से राहत दिलाएगा. आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. आपको अपने सहयोगियों से कोई बात सोच समझकर कहनी होगी. किसी बात को लेकर चल रही टेंशन काफी हद तक दूर होगी. विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में ढील बिल्कुल ना दें.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा. आप किसी से काम को लेकर सलाह ले, तो उसमें अपना दिमाग अवश्य लगाएं. आप अपने पारिवारिक मामलों को घर में रहकर ही निपटाने की कोशिश करें. कार्यक्षेत्र में कोई आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है. आपको किसी नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
धनु राशि
आज आपका मनोबल ऊंचा रहेगा. आपको कुछ नए कामों को करने का मौका मिलेगा. आप अपने विरोधियों पर भी विजय प्राप्त करने की कोशिश करेंगे. किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. आपके कुछ नया करने के प्रयास बेहतर रहेंगे. आपको छुटपुट लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा.
मकर राशि
आज बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को अच्छा प्रमोशन मिल सकता है, जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. आप अपने गुप्त शत्रुओं से सावधानी बरतें. आपका मनोबल भी ऊंचा रहेगा. आपको अपने पुराने झगड़े झंझटों से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा. किसी कानूनी मामले में आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा. आप अपने आवश्यक कामों को पूरा करने की कोशिश मे लगे रहेंगे. किसी नए घर, मकान, दुकान आदि की आप खरीदारी कर सकते हैं. आपका डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है. आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे. आपके बॉस भी आपके कामों से खुश रहेंगे. आपके प्रमोशन मिलने की संभावना है.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आप अपने कामों को थोड़ा सावधानी से निपटाना होगा. धन संबंधित मामलों में आप बड़े सदस्यों से सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ना आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा. परिवार में किसी बात को लेकर वाद विवाद खड़ा होने की संभावना है. आपको धैर्य व साहस के साथ अपने कामों को निपटाना होगा.
इसे भी पढ़े:- वाराणसी में मिलेगा ट्रैफिक से छुटकारा, 2 फ्लाईओवर और फोरलेन सड़क का होगा निर्माण, शासन ने 476 करोड़ के बजट को दी मंजूरी
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)