सीएम योगी पर बन रही बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ एयोगी’ का पहला लुक जारी

CM Yogi Biopic: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी की एक झलक दि‍खाने वाली सम्राट सिनेमैटिक्स की अपकमिंग मूवी ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का पहला लुक जारी किया जा चुका है ये मोशन पोस्टर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले फैसलों की झलक पेश करेगा.

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ फिल्म सीएम योगी की जिंदगी के पहलुओं को समेटे हुए है. उनके शुरुआती साल, नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने का उनका फैसला और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप देने वाले नेता के रूप में उनका विकास. इसका निर्देशन ‘महारानी 2’ फेम रवींद्र गौतम ने किया है.

रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्‍शन

इसे ऋतु मेंगी ने सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बनाया गया है. ये मूवी शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है. इसमें ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का एक रोंगटे खड़े कर देना वाला मिश्रण है. इस फिल्म में अनंत जोशी ने योगी आदित्‍यनाथ की भूमिका निभाई है, जबकि फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा सिंह ने भी दमदार एक्टिंग की है.

बता दें कि इस फिल्‍म को दुनियाभर में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का संगीत मीट ब्रदर्स ने दिया गया है. लेखन दिलीप बच्चन झा और प्रियंक दुबे ने किया है. निर्देशक फोटोग्राफी विष्णु राव और प्रोडक्शन डिजाइनर उदय प्रकाश सिंह हैं.

चुनौतियों से भरी योगी आदित्यनाथ की जिंदगी

इस फिल्‍म को लेकर सम्राट सिनेमैटिक्स की निर्माता ऋतु मेंगी ने कहा कि ‘योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों और परिवर्तन से भरा है. हमारी फिल्म उनके सफर को आकर्षक और नाटकीय तरीके से पेश करती है, और उन घटनाओं को जीवंत करती है जिन्होंने उन्हें आकार दिया. उन्‍होंने कहा कि कलाकारों की शानदार टोली और एक मनोरंजक कहानी के साथ, हम इस प्रेरणादायक कहानी को दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं.’

इसे भी पढें:-

‘ये मृत्यु कुंभ नहीं, मृत्युंजय महाकुंभ था’, ममता बनर्जी पर सीएम योगी का पलटवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *