7 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 7 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन पुष्य नक्षत्र और धृति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
7 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परिवार के साथ लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. वाहन का उपयोग संभलकर करें. मित्रों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
वृषभ राशि
आज दिनभर आपकी व्यस्तता और भागदौड़ रहेगी. मन में अशांति रह सकती है. बिजनेस में कोई बड़ी डील मिल सकती है. पति और पत्नी के बीच मतभेद हो सकते हैं.
मिथुन राशि
आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कही बाहर का खाना न खाएं. सेहत बिगड़ सकती है. परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा. शादी के प्रस्ताव मिलेंगे. किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
कर्क राशि
आज आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. पिछले दिनों से जिस काम को करने की कोशिश में हैं, वो पूरा होगा. परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है. माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. पत्नी की मदद से कोई बड़ा काम पूरा होगा.
सिंह राशि
आज आपको कोई भी काम बड़ी ही सावधानी से करना होगा. कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद हो सकता है. झूठा आरोप लग सकता है. सेहत खराब हो सकती है. कमजोरी महसूस करेंगे. मन अशांत रहेगा.
कन्या राशि
आज आपकी किसी परिजन से विवाद हो सकता है. बिजनेस में पार्टनर धोखा दे सकता है. अपनी वाणी पर संयम रखें. सेहत का ध्यान रखें. खानपान की लापरवाही परेशानी में डाल सकती है.
तुला राशि
आज आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी. मन प्रसन्न रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. पार्टनर के साथ मिलकर नया काम शुरू कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए सफलता लेकर आएगा. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको सफलता मिलेगी. बिजनेस में बड़ा ऑर्डर मिलेगा. आय के नए रास्ते खुलेंगे.
धनु राशि
आज आप सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. आपके मन में किसी बात को लेकर आशंका बनी रहेगी. सोच समझकर निवेश करें. नुकसान की आशंका बनी हुई है. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी और नए काम के रास्ते खुलेंगे.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए परेशानियों से भरा रहेगा. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. परिवार में किसी अपने की अप्रिय समाचार सुनने को मिलेगा. व्यापार आदि में हानि उठानी पड़ सकती हैं.
कुंभ राशि
आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. किसी कानूनी मामले में जीत मिलेगी. सोचे हुए काम पूरे होंगे. मित्रों और संबंधियों का आर्थिक रूप से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
मीन राशि
आज आप परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कोई नया वाहन मकान आदि खरीदने के योग बनेंगे. नया काम शुरू कर सकते हैं. सफलता मिलेगी.
इसे भी पढ़े:- पखारे पैर, लगाया तिलक…CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया कन्या पूजन
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)