Global Investor Conference: प्रदेश में इस साल अब तक का सबसे बड़ा निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. 33 लाख करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव शामिल किए जाएंगे. वहीं, 3 लाख करोड़ रुपये का भूमि पूजन समारोह होगा. प्रदेश में निवेश का यह उत्सव नवंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच मनाया जाएगा, जिसमें वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) और भूमि पूजन समारोह (जीबीसी) होगा
बता दें कि प्रदेश में एक इन्वेस्टर समिट, एक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और चार जीबीसी हो चुकी हैं. ऐसे में यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए 110 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2025-26 में 88 लाख करोड़ रुपये के नए एमओयू या निवेश लीड चाहिए.
औद्योगिक विकास विभाग ने शुरू की तैयारियां
सूत्रों के मुताबिक, इस लक्ष्य के लिए इन्वेस्ट यूपी और औद्योगिक विकास विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान पीसीएस स्तर के दो जॉइंट सीईओ के साथ निजी क्षेत्र के शीर्ष दिग्गजों को महाप्रबंधक स्तर के पदों के रूप में जोड़ा गया है. बता दें कि राज्य में अब तक 37.82 लाख करोड़ रुपये के 28743 एमओयू हो चुके हैं. इनमें पिछले वर्ष फरवरी में 10 लाख करोड़ के एमओयू जीबीसी में शामिल किए गए थे. इसमें से 2.76 लाख करोड़ के 6996 एमओयू के तहत इकाइयों में उत्पादन भी शुरू हो चुका है.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: सोमवार को इन राशिवालों के करियर में आ रही मुश्किलें होंगी दूर, मिलेगी कोई गुड न्यूज, पढ़ें दैनिक राशिफल