बाबा साहेब ने जिस समाज की परिकल्पना की वो केंद्र सरकार कर रही साकार: दयाशंकर सिंह

Ballia: डा.भीमराव अंबेडकर भारतीय समाज के एक महान नेता, सामाजिक सुधारक और भारत के संविधान के शिल्पकार थे. उन्होंने जिस समतामूलक समाज की परिकल्पना की थी वो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ही साकार हो रहा है. यह बातें प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को अंबेडकर संस्थान में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कही.

समाज में समानता की स्थापना के लिए बाबा साहेब ने किया संघर्ष

उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जीवन भर शिक्षा के प्रति समर्पण और समाज में समानता की स्थापना के लिए संघर्ष किया. उनका तही योगदान उन्हें इतिहास में एक विशेष स्थान दिलाता है. ऐसे महान विचारक का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के ‘महू’ नामक स्थान पर हुआ था, जिसे अब डॉ. अंबेडकर नगर के नाम से जाना जाता है.

बाबासाहेब से जुड़े स्‍थल हो रहे विकसित  

आज भाजपा सरकार में ही बाबासाहेब अंबेडकर से जुड़े स्थलों को विकसित कर उन्हें सम्मान देने का काम किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि बाबा साहब जाति से दलित थे और उस समय की सामाजिक व्यवस्था में उन्हें ‘अछूत’ माना जाता था जिससे उनका बचपन अनेक कठिनाइयों और भेदभाव से भरा रहा. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया. आज उनके आदर्शों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. इस दौरान जिला मंत्री संतोष सिंह, राजेश गुप्ता, हर्ष सिंह, शिवजी सिंह चंदेल आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढें:-Electricity Bill: आपका भी आता है भारी भरकम बिजली बिल  तो घर में करें ये बदलाव, होगी बचत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *