14 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 14 अप्रैल को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन स्वाति नक्षत्र और वज्र योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
14 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए कड़ी मेहनत वाला होगा. साझेदारी में काम करने से आप अपने बिजनेस को और आगे ले जा सकेंगे. आप अपनी जिम्मेदारियां समय से निभाएं. आपके मन में सहकारिता का भाव रहेगा. आज सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे. शेयर मार्केट में निवेश के दौरान सावधानी बरतें.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. कारोबार में आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होगा. विरोधी आपके कामों में कुछ रूकावटे डाल सकते हैं, सावधान रहें. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. व्यक्तिगत संपर्क से आपको लाभ मिलेगा. लेनदेन के मामले में आपको स्पष्टता बनाए रखें, वरना समस्या आ सकती है.
मिथुन राशि
आज के दिन आपको आपने बुद्धि व विवेक से काम लेना होगा. शैक्षिक गतिविधियों में आप आगे रहेंगे. जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अति उत्साहित होकर कोई काम ना करें, वरना समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जोखिम उठाने से परहेज करें. आप अपने बहुत से काम बुद्धिमत्ता से निपटाएंगे.
कर्क राशि
आज के दिन कोई भी काम जल्दबाजी में न करें. आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा. घरेलू मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह ना लें. सेहत के मामले में सावधान रहें. आपके करीबियों से आपका प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है. आपको किसी महत्वपूर्ण निर्णय को सावधान रहकर लेना होगा.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता भरा रहेगा. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. सामाजिक प्रयासों को बल मिलेगा. कोई लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होगे. आप किसी पर भरोसा ना करें. आवश्यक कार्य पर निगरानी बनाकर रखें. जीवनसाथी से आप अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं.
कन्या राशि
आज आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हो सकते है. आपके जीवनशैली में भी सुधार आएगा. आपके महत्वपूर्ण मामले गति पकड़ सकते हैं. परिवार में किसी बात को लेकर चल रहा वाद विवाद दूर होगा. आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए, वरना कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
तुला राशि
आज आपके कला कौशल में सुधार आएगा. किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस बनाएं रखें. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. रचनात्मक कार्य में आप अच्छी सोच कर लाभ उठाएंगे. आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. आपकी कोई मन की इच्छा की पूरी हो सकती है. निवेश संबंधी मामलों में आपको अच्छा लाभ मिलेगा.
वृश्चिक राशि
आज आपको बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ना होगा. पुण्य कार्यों में आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे. वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएंगी. व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. आपको अपनी आय से बढ़कर धन व्यय करने से बचना होगा. कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण निर्णय किसी के दबाव में आकर ना लें.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. व्यापार में आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके कुछ काम लटक सकते है. पहले का किसी को उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. करियर में आपको कोई अच्छा अवसर मिलने की पूरी संभावना है. आपकी आय बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा.
मकर राशि
आज आपको शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा. आपको पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिलती दिख रही है. अपने कामों में जिम्मेदारी से आगे बढ़ना आपके लिए बेहतर रहेगा. सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप अपने किसी लक्ष्य को पकड़ कर चलेंगे, तभी आप उसे आसानी से पूरा कर सकेंगे.
कुंभ राशि
आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन अच्छा है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. आपकी नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा. किसी भी कार्य में जोखिम उठाने से बचें.
मीन राशि
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा. आप अपने परिजनों की सलाह पर चलकर अच्छा लाभ कमाएंगे. व्यक्तिगत संबंधों में आपका विश्वास बना रहेगा. किसी सरकारी योजना का आप पूरा लाभ उठाएंगे. किसी काम में नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आप सभी के साथ सामंजस्य बढ़ाने में कामयाब रहेंगे.
इसे भी पढ़े:- Health Tips: ब्लड प्रेशर बढ़ने से हो सकती है ये समस्याएं कंट्रोल में रखने के लिए करें ये काम
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)