Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार की सोमवार को मजबूत शुरुआत हुई है. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 430.12 अंक उछलकर 78,983.32 अंक पर खुला है, जबकि एनएसई निफ्टी 115.80 अंकों की तेजी के साथ 23,967.45 अंक पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले हफ्ते के आखिर में यानि गुरुवार को बाजार में शानदार तेजी देखी गई.
इस दौरान सेंसेक्स 3,395.94 अंक चढ़ा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,023.1 अंक उछला था. स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था और बीएसई सेंसेक्स 1,509 अंक उछला था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 414 अंक की बढ़त रही थी. शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक आदि शेयरों में शानदार तेजी है.
इसे भी पढें:- भोग और संग्रह की रुचि रखने वाला व्यक्ति नहीं हो सकता साधक: दिव्य मोरारी बापू