Ayushman Card: आयुष्‍मान भारत योजना से खत्‍म होगी अस्पताल की समस्‍या, सरकार उठाएगी खर्चा   

Ayushman Card Benefits: क्या आप केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी सरकारी योजना के लाभार्थी हैं? अगर नहीं तो आपको देखना चाहिए कि आप किस योजना के पात्र हैं। दरअसल, आज के समय में राज्य की कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ करोड़ों लोग ले रहे हैं। इन्‍ही सब मे से एक योजना है आयुष्मान भारत योजना। जिसे भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है। इस योजना में मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है जिसमें व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनता है और इसके बाद ही आप मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है,  तो चलिए जानते हैं आप कैसे आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं…

आयुष्मान कार्ड के फायदे
  • अगर हम बात आयुष्मान कार्ड के फायदे की करें तो इस कार्ड को बनवाने के बाद कार्डधारक को सालाना 5 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है आप इसे ऐसे समझिए कि जब आपका कार्ड बन जाता है तो आपको हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है और आपको अपनी जेब से पैसे नहीं देने होते।
क्‍या आप इस योजना के पात्र हैं या नही
  • यदि आप जानना चाहते है कि किसका आयुष्मान कार्ड बन सकता है और किसका नहीं यानी अगर आपको अपनी पात्रता चेक करनी है तो सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है
  • यहां पर आपको ‘Am I Eligible’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको यहां पर अपनी कुछ जानकारियां भरनी होती हैं
  • जैसे, मोबाइल नंबर समेत बाकी जानकारी
  • फिर इसके बाद आपको पता चल जाता है कि आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है या नहीं।
कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?
  • आप अगर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो आपको इस कार्ड को बनवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना है
  • यहां पर संबंधित अधिकारी से मिलें जो आपकी पात्रता चेक करते हैं
  • फिर आपके दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाता है
  • जांच में सबकुछ सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है
  • इसके बाद कुछ समय में आपका आयुष्मान कार्ड बन जाता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- ISRO: इसरो बना अंतरिक्ष आपदाओं के अंतरराष्ट्रीय चार्टर का प्रमुख, जाने क्‍या हैं इसके मायने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *