जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के अगुवाई में पार्टी को मिली पहली जीत, कार्यालय पर जमकर हुई आतिशबाजी

Ballia: आदर्श नगर पंचायत मनियर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बुचिया देवी को मिली जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. हनुमानगंज पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर पटाखे फोड़े. संजय मिश्रा के जिलाध्यक्ष बनने के बाद पार्टी प्रत्याशी को मिली पहली जीत पर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह रहा.

जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि नगर पंचायत के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी बुचिया देवी को मिली जीत कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से ही संभव हुआ है. इससे कार्यकर्ताओं में निश्चित ही उत्साह का संचार होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरह देश तथा प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा उससे निश्चित ही आने वाले समय में पार्टी और मजबूत होगी. इस दौरान जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री नारद राय आदि ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, जिला मंत्री संतोष सिंह, सुरेंद्र सिंह, हर्ष सिंह, नकुल चौबे, अमरीश पांडेय आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *