India Pakistan : एयर मार्शल एके भारती ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तुर्किए ड्रोन्स हो या किसी भी देश के ड्रोन्स हमारे देश के एयर डिफेंस के सामने र्को नही टिक पाया और उनका मलबा सभी लोगों ने देखा है कि हमारे सेनाओं ने उनका क्या हश्र किया है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता और जोशीले गीतों से शुरुआत करने को लेकर पूछे गए सवाल पर एयर मार्शल एके भारती ने रामचरित मानस की कुछ पंक्तियों का जिक्र किया और कहा कि बस इतना ही कहूंगा कि भय बिन होए न प्रीति।
नापाक इरादों का विनाश किया’
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई का कहना है कि ‘जब जब पाकिस्तान ने हमारे देश में हमला किया तभी वो हमारे मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने असफल हुए हैं। हमारे एयर डिफेंस इतने मजबूत थे कि पाकिस्तान के पास कोई और रास्ता नहीं था। मैं अपनी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की भी तारीफ करना चाहता हूं। इन्होंने बहुत बहादुरी से हमारा साथ दिया। उनके काउंटर अलार्म सिस्टम भी हमारे एयर डिफेंस सिस्टम का हिस्सा थे, जिन्होंने पाकिस्तान के नापाक इरादों का विनाश करने में पूर्ण साहस और हिम्मत दिखाई।
डीजीएमओ स्तर की बैठक का समय बदला
जानकारी के मुताबिक, भारत पाकिस्तान के बीच होने वाली डीजीएमओ स्तर की बैठक का समय बदल गया है। पहले यह दोपहर 12 बजे होनी थी। इस दौरान नए कार्यक्रम के अनुसार, अब यह बैठक शाम को होगी।
सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी की बैठक
पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ पीएम आवास पर बैठक की। इस बैठक में मौजूदा हालात पर चर्चा की गई और सभी से वर्तमान समय का जायजा भी लिया।
पूरी दुनिया को दिखाई भारत की ताकत
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पूरे विश्व को दिखाया गया कि भारत कितना ताकतवर है और वह क्या कर सकता है भारत में इतनी ताकत है कि वह सीमा के उस पार जाकर भी भारत किसी भी ठिकाने पर सटीकता से हमला कर सकता है। संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी ठिकाने, 11 एयरबेस, 100 से अधिक आतंकवादी, 50 से ज्यादा सैनिक और अपनी इज्जत खोई है।
इसे भी पढ़ें :- India-Pakistan: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद इन 32 अड्डों पर शुरू हुआ हवाई संचालन, एएआई ने दी जानकारी