योगी सरकार ने क्रिकेट प्रेमियों को दिया बड़ा तोहफा, गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

up news: सीएम योगी ने गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण व विकास कार्यों को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज कर दी है। नियोजन विभाग द्वारा इसका विस्तृत प्रारुप तैयार किया है। इस कार्ययोजना के अनुसार, गोरखपुर के ताल नदौर क्षेत्र में 236.40 करोड़ रुपये से लगभग 50 एकड़ की भूमि पर 18 महीनों में इस निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है। गोरखपुर जिले में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य परिसर का निर्माण 45 एकड़ में किया जाएगा और बचे पांच एकड़ का भूमि में अन्य सुविधाओं का विकास होगा। स्टेडियम एयरपोर्ट से 23.6 किमी, राप्तीनगर बस अड्डे से 22 किमी तथा गोरखपुर जंक्शन से 20.8 किमी के अंतराल पर बनाया जाएगा। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसे गोखपुर-वाराणसी हाइवे (एनएच-24) मार्ग से जोड़ने की तैयारी किया जा रहा है।

इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट्स के साथ अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन

आईसीसी समेत विभिन्न अन्य संस्थाओं के अनुसार इस दो मंजिला क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य होगा। इसमें सात मुख्य पिच व चार प्रैक्टिस पिच होंगी और इसमें 30 हजार दर्शकों की क्षमता युक्त होगा। यह स्टेडियम मल्टीपर्पज यूज मॉड्यूल के आधार पर किया जाएगें, यानी यहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट्स के साथ ही अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

स्टेडियम परिसर में ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध

1- साउथ पवेलियन में मैच ऑफिशियल्स लाउंज, एंपायर-रेफरी बॉक्स, एंटी करप्शन बॉक्स, स्कोरर बॉक्स, 5 वीआईपी कॉर्पोरेट बॉक्स, वीआईपी लाउंज व डाइनिंग एरिया
2- स्टेडियम में प्रेसिडेंशियल सूइट, कॉर्पोरेट बॉक्स, व वीआईपी लाउंज
3- स्टेडियम परिसर में अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, इंटरनल रोड्स, ड्राइव-वे, कार पार्किंग, तूफान जल निकासी प्रणाली तथा वॉक इन पाथ-वे उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: Sensex Opening Bell: मंगलवार को कैसे हुई शेयर बाजार की शुरुआत, जानिए सेंसेक्‍स-निफ्टी का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *