War-2: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ,जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 रिलीज हो चुकी है. और इस फिल्म की कमाई के ओपनिंग डे के आंकड़े भी आ गए हैं. इसका कलेक्शन ओपनिंग डे के लिहाज से शानदार रहा है.
वॉर 2 छह साल पुरानी ‘वॉर’ से बहुत पीछे रह गई है, बल्कि 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ से भी पीछे रह गई है, जहां से इस स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी. हालांकि, यह इस साल 2025 में रिलीज विक्की कौशल की ‘छावा’ से आगे जरूर है. दूसरी ओर, बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘कुली’ से भी इसने बुरी तरह मात खाई है.
वॉर 2 ने ओपनिंग डे पर कितने कमाए?
वॉर 2 फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 52.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन काफी बढ़िया है. हिंदी ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आया है लेकिन साउथ भी पीछे नहीं है. जूनियर एनटीआर की नगरी में भी इस फिल्म ने काफी बेहतर परफॉर्म किया है. फिल्म ने तेलुगू में भी लगभग उतनी ही कमाई की है जितनी हिंदी में की है. यही वजह है कि इसका कलेक्शन आसानी से 50 करोड़ पार कर गया है.
‘पठान‘ और ‘वॉर‘ को नहीं दे पाई टक्कर
फिल्म ‘वॉर 2’ का बजट मीडिया रिपोर्ट्स में 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसा माना जाता है कि अगर कोई फिल्म ओपनिंग डे पर अपने बजट का 10 फीसदी कमाती है तो यह औसत प्रदर्शन माना जाता है. वहीं, 20 फीसदी कमाती है तो यह अच्छी शुरुआत है और इससे अधिक की कमाई फिल्म के सुपरहिट होने का संकेत है. पहले दिन की कमाई के मामले में इस फ्रेंचाइज की सबसे बड़ी फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ है, जिसने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये (हिंदी में 55 करोड़) का कारोबार किया था. बजट के हिसाब से देखें तो ‘वॉर 2’ ने दस फीसदी से ज्यादा कमाई कर ली है. हालांकि, पहली फिल्म ‘वॉर’ को ओपनिंग डे कारोबार के मामले में टक्कर देने से फिल्म पीछे रह गई. ‘वॉर’ ने फर्स्ट डे 53.35 करोड़ रुपये कमाए थे.
रजनीकांत की ‘कुली‘ ने दिया जोरदार झटका
वहीं ‘वॉर 2’ के साथ-साथ 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का जबरदस्त जलवा दिख रहा है.एक बार से रजनीकांत अपने उसी रौब में सिनेमाघरों में लौटे हैं और ‘कुली’ ने पहले ही झटके में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ को पछाड़ दिया है. इसी के साथ ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है. ‘कुली’ ने पहले ही दिन 65.00 करोड़ की कमाई कर थिएटरों में बवाल मचा डाला है.
इसे भी पढ़ें:-नीतीश सरकार का युवाओं के लिए खास तोहफा, मिलेंगे एक करोड़ सरकारी नौकरी के अवसर