गुरुग्राम में भीषण रोड एक्सीडेंट, हादसे में 3 महिलाओं समेत पांच दोस्तों की मौत. एक गंभीर

Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. राजीव चौक के लिए नेशनल हाईवे से एग्जिट करते समय थार डिवाइड से टकरा गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 1 युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.  बताया जाता है कि यूपी नंबर की थार गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे.

क्या है पूरा मामला?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब थार जीप तेज रफ्तार में दिल्ली से रोहतक की ओर जा रही थी. चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और थार सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और थार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि कार में तीन लड़के और तीन लड़कियां सवार थे. मौके पर ही दो लड़के और 2 लड़कियों की मौत हो गई. वहीं एक युवती की अस्पताल में मौत हुई.

पुलिस ने तुरंत शुरू किया बचाव कार्य

हादसे की खबर मिलते ही गुरुग्राम पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को तुरंत मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही

हादसों से सबक लेना जरूरी

गौरतलब है कि देश में हर दिन रोड एक्सीडेंट में सैकड़ों लोगों की मौत होती है, इसके बावजूद वाहन चलाते समय लोग लापरवाही करते हैं. लोग यह जरा भी ध्यान नहीं रखते कि उनकी एक छोटी सी लापरवाही उनकी जान तो ले ही सकती है, साथ में ना जाने कितने परिवारों के दीपक बुझा देती है. थार एक्सीडेंट में 5 युवाओं की मौत बार-बार इसी ओर इशारा कर रही है कि वाहन चलाते समय पूरी तरह सतर्क रहें और जीवन को जोखिम में डालने से बचें.

इसे भी पढ़ें:-IMD: बंगाल की खाड़ी में उठेंगी लहरें, महाराष्ट्र में भारी बरसात, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *