वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Bihar: बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार की सुबह वंदे भारत ट्रेन से पांच लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. इसमें से चार लोगों की मौत हो गई. देखने से लग रहा था कि मरने वालों की उम्र 18 से 20-21 साल के बीच होगी. यह हादसा कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कसबा जबनपुर के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि ये सभी दशहरा का मेला देखकर लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना हो गई.

सुबह 5 बजे हुआ हादसा

वंदे भारत ट्रेन जोगबनी से चलकर पाटलिपुत्र तक जाती है. यह ट्रेन कस्बा के पास से सुबह तकरीबन 5:00 बजे गुजर रही थी तभी यह हादसा हुआ है. अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि हादसे के पीछे क्या वजह है. क्या रेलवे गुमटी कर्मचारी की लापरवाही है या लोगों ने हाई स्पीड ट्रेन की अनदेखी कर गुमटी पार करने का प्रयत्न किया है. 

जांच में जुटी पुलिस पुलिस की टीम

हादसे में जान गंवाने वाले किसी भी मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतीत हो रहा है कि पांचों युवक दुर्गापूजा का मेला देखकर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ है. पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल एकमात्र व्यक्ति को आननफानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स की टीम उसकी जान बचाने की हरसंभव कोशिश कर रही है, लेकिन हालत चिंताजनक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें:-स्क्रीन टाइम किशोरों को कर रहा प्रभावित,  जानें इसे कैसे करें संतुलित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *