Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कश्मीरी प्रवासियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने गुरुवार को घोषण की कि दिल्ली सरकार ने पंजिकृत कश्मीरी हिन्दू प्रवासियों के लिए 26800 रुपए प्रति माह की आय सीमा को समाप्त करने का निर्णय लिया है. अब यह राहत राशि हर सदस्य के लिए 3,250 रुपये प्रतिमाह होगी. अधिकतम चार सदस्यों तक यह राशि दी जाएगी. इससे हर परिवार को लगभग 13,000 रुपये मासिक मिलेंगे..
बिना किसी जुर्माने की किया जाएगा सुधार
विस्थापित परिवारों को अपने सदस्यों का विवरण अपडेट करने का एक बार अवसर मिलेगा. इस दौरान पुराने रिकॉर्ड बिना किसी जुर्माने के सुधार किए जा सकेंगे. इसके लिए ‘विशेष अवसर योजना (Special Opportunity Scheme) लागू करने का भी फैसला लिया गया है.
राहत नीतियों में सुधार करने के आदेश
पिछले डेढ़ साल से यह राहत राशि रुकी हुई थी. सीएम ने कहा कि शिक्षा मंत्री आशीष सूद साथ मिलकर उन्होंने राजस्व विभाग को राहत नीतियों में सुधार करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि यह राहत दान नहीं, बल्कि विस्थापन के कारण मिलने वाला अधिकार है. तीन दशकों से अधिक समय तक दिल्ली ने उन्हें शरण दी, अब समय है कि हम उन्हें सम्मान और सुरक्षा भी दें. 26,800 रुपये महीने की आय सीमा की शर्त हटाकर सभी पंजीकृत परिवारों को राहत भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा.
बिना किसी जुर्माने की किया जाएगा सुधार
विस्थापित परिवारों को अपने सदस्यों का विवरण अपडेट करने का एक बार अवसर मिलेगा. इस दौरान पुराने रिकॉर्ड बिना किसी जुर्माने के सुधार किए जा सकेंगे. इसके लिए ‘विशेष अवसर योजना (Special Opportunity Scheme) लागू करने का भी फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:-Diwali 2025: दिवाली की सफाई होगी फटाफट, कम मेहनत में घर को दें नया और शानदार लुक