बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के सेहत मे सुधार, अब घर पर ही होगा ही-मैन का इलाज

Dharmendra health update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र बुधवार सुबह आखिरकार अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए. पिछले दिनों ही स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, अब पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में इलाज करा रहे 89 वर्षीय अभिनेता को लेकर एक राहत की खबर है. एक तरफ जहां धर्मेंद्र को 10 नवंबर को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था, वहीं अब बताया जा रहा है कि अभिनेता की सेहत में पहले से काफी सुधार है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अभिनेता के बंगले में ही उनका इलाज जारी रहेगा.

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र

धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और परिवार उन्हें लेकर घर वापस लौट आया है. डॉ. प्रतित समदानी ने ‘पीटीआई’ को बताया, धर्मेंद्र पाजी को सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है.

पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा ने दी थी स्वास्थ्य की जानकारी

बता दें, 11 नवंबर को हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि अब धर्मेंद्र की सेहत में सुधार है. ईशा ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘ऐसा लग रहा है कि मीडिया में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. हम सभी से अनुरोध है कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें. पापा के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने वालों का दिल से धन्यवाद.’ 

12 दिनों से बीमार हैं धर्मेंद्र

बता दें, धर्मेंद्र की तबीयत 1 नवंबर को खराब हुई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते दिन उनकी तबीयत के ज्यादा बिगड़ने की खबर आई, जिसके बाद उनका पूरा परिवार उनसे मिलने अस्पताल पहुंचा. दूसरी तरफ शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर आमिर खान तक, बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे.

सोशल मीडिया पर झूठ फैला रहे लोगों के लिए कड़ा मैसेज

कुछ दिनो पहले मीडिया और सोशल मीडिया पर धरम पाजी के निधन को लेकर खबरें आ गई थीं. जिसकी वजह से एक पैनिक क्रिएट हुआ लेकिन ईशा देओल की पोस्ट ने साफ कर दिया कि ये केवल अफवाहें हैं. हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर झूठ फैला रहे लोगों के लिए कड़ा मैसेज लिखा था. सोशल मीडिया पर दूध का दूध पानी का पानी होने पर लोगों ने देओल परिवार का साथ दिया और सपोर्ट किया. साथ ही अपनी तरफ से भी अपील की कि फर्जी खबरें फैलाने से बचें और धरम पाजी की सेहत की सलामती के लिए दुआ करें.

इसे भी पढ़ें:-एग्जिट पोल मे NDA आगे, बिहार चुनाव में महिलाओं ने किसके पक्ष में किया मतदान?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *