Ballia: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.राम विचार पाण्डेय के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंत्री ने सेनानी के पुत्र अखिलेश पाण्डेय एवं अन्य परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा ढांढस बंधाया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिले के लिए यह अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। रामविचार पांडेय महात्मा गांधी के आह्वान पर 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिए थे। इन्हें “भोजपुरी रत्न” की उपाधि भी मिली थी। राष्ट्र के प्रति योगदान के लिए, इन्हें 9 अगस्त 2019 को राष्ट्रपति भवन में भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में आयोजित एक समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया था। कहा ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दें।