15 November 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 15 नवंबर को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र और विष्कुम्भ योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
15 November 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए शनिवार का दिन शुभ रहेगा. आपके सभी तरह के प्रयास सफल होंगे. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आज के दिन आपको कोई नए तरह के कामों को करने का अनुभव मिल सकता है. कुछ पुराने काम पूरे होने से आपकी आर्थिक तरक्की में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. जिन लोगों कोई धन कहीं से किसी कारण रुका हुआ है उनको यह प्राप्त हो सकता है. आपको संतान के भविष्य की तरफ से होने वाली चिंताएं भी दूर होंगी. आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी। दिखावे या फिजूल के खर्च से दूर रहना है, वरना बाद में पछताना पड़ेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों को आज के दिन सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है. आय के साधनों में वृद्धि होगी. आज के दिन आप जोखिम भर कामों को करने से पीछे नहीं हटेंगे. कार्यो में अच्छी सफलता प्राप्त करने के योग है. लेकिन आज के दिन आपको किसी बाहरी व्यक्ति के बहकावे में आना से बचना होगा. जो लोग प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री से जुड़े हुए हैं उनको किसी तरह की कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. आय के नए-नए स्त्रोतों में इजाफा देखने को मिलेगा. धन प्राप्त के प्रबल संयोग है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को आज के दिन उनका भाग्य साथ देगा. कुछ कार्यो में विध्न आएंगे लेकिन आपके सितारे आज बुलंदियों पर होंगे जिससे कारण से बाधाएं फौरन ही दूर हो जाएंगी. जीवनसाथी संग प्रेम और तालमेल बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको सम्मान से नवाजा जा सकता है. वहीं नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. लेकिन दिनभर आपके विरोधी आपको ऊपर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं. संतान की तरफ से भी कुछ अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. लेकिन आज के दिन आपके खर्चों में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है. निवेश के लिहाज से दिन आज बहुत अच्छा रहेगा. आपको आज किसी पुराने मित्रों से मेल-मुलाकात का सिलसिला बन सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. धन के खर्चों में वृद्धि होगी जिसमें आपकी आर्थिक स्थिति का संतुलन कुछ बिगड़ सकता है. ऐसे में आपको आज के दिन लेन-देन के मामलों में बहुत ही सतर्क रहना होगा. प्रेम संबंधी मामलों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. प्रेमी आपके लिए उपहार ला सकता है. निवेश संबंधी मामलों में आज के दिन बहुत ही संभलकर रहना होगा. लेकिन वहीं जो लोग नौकरीपेशा हैं आज उनको कुछ खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कुछ पुरानी समस्याओं का आज के दिन समाधान निकलेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले आज के दिन कोई नया काम शुरू सकते हैं जिसमें उनको अच्छी सफलता हासिल हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन कार्यक्षेत्र में संभलकर रहना होगा. आज के दिन आपकी आर्थिक गतिविधियां तेज रहेंगी जिससे धन कमाने के लिए अतिरिक्त मौके मिलेंगे. आज के दिन आपका कोई नजदीकी साथी आपसे नाराज हो सकता है. सगे-संबंधियों का भरपूर साथ मिलेगा. आर्थिक जीवन में बेहतर परिणाम की प्राप्ति होगी. आज के दिन आप किसी को उधार धन देने से बचें. जो लोग किसी तरह का कोई व्यापार आदि करते हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभता और लाभ से भरा हुआ होगा. आज के दिन आपको हर तरह के कार्यो में सफलता मिलेगी. धन में वृद्धि होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में पहले के मुकबले बेहतर परिणाम मिलेंगे. आज का दिन व्यापार और नौकरी में मिला जुला रहने वाला होगा. आपको कार्यक्षेत्र में धैर्य और संयम के साथ काम करना होगा. आर्थिक स्थिति आज के दिन पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कुछ बेहतर अवसरों की प्राप्ति होगी. किसी पुराने मुद्दों का आज के दिन हल निकल सकता है.
तुला राशि
तुला राशि वालों को आज घर और कार्यस्थल पर बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा. कारोबार में अच्छी डील मिलने से आपको अच्छा मुनाफा अर्जित करने में कामाबी मिलेगी. आपकी आर्थिक योजनाएं फलीभूत होंगी. इसके अलावा प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में बेहतर तालमेल बना रहेगा. छात्रों के लिहाज से आज का दिन शिक्षा में कड़ी मेहनत करने का होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज के दिन का सारा समय किसी कानूनी मामलों में बीतेगा. वाद-विवाद की संभावना है. जो लोग किसी प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में है आज के दिन उनको अपने विरोधियों से सतर्क रहना होगा. लेकिन नौकरीपेशा जातकों को आज का दिन अच्छा बीतेगा. अतिरिक्त लाभ के अवसरों में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक रूप से लाभ के नए-नए अवसर आपको मिलेंगे. जिन लोगों का किसी से कई दिनों से मतभेद चल रहा है आज उनके बीच दूरियां कम होगी. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी और कुछ नए तरह के अवसर मिलेंगे जिससे आपकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
धनु राशि
धनु राशि वालों को आज के दिन अच्छी सफलता मिलेगी. घर-परिवार में बेहतर तालमेल बना रहेगा. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. किसी डील के होने से व्यापार करने वाले जातकों के व्यापार में विस्तार संभव है. ऐसे में आज के दिन आपको हाथ आए बेहतर मौकों को जाने नहीं देना है. प्रेम जीवन में रोमांस बढ़ेगा और रिश्तों में मजबूती आएगी. सेहत अच्छा रहेगा. आज के दिन लोगों से मेल मिलाप का सिलसिला कायम रहेगा. कुछ अतिरिक्त आय की प्राप्ति होगी जिससे आर्थिक रूप से आपको मजबूती मिलेगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों को आज के दिन ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. आज के दिन आपको कई तरह की चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है. लेकिन आप अपनी सूझबूझ के चलते विपरीत स्थितियों का डटकर मुकाबल करने में कामयाब होंगे. आज के दिन ससुराल पक्ष के लोगों का साथ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती रहेगी और कुछ नया करने का अनुभाव आपको मिलेगा. जो लोग नौकरी पेशा है आज के दिन उनको अपने विरोधियों की चाल से सावधान रहना होगा. आज के दिन प्रेम-संबंधों में मिठास और विश्वास बना रहेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए दिन पिछले दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा. आज के दिन आपको रूके हुए काम जल्द पूरे होंगे. धन के लिए आपको अतिरिक्त प्रसास नहीं करना होगा. आय में बेहतर वृद्धि के योग बन रहे हैं. जो लोग बेरोजगार हैं आज के दिन उनको नए तरह के अवसरों का लाभ मिलेगा. आपको आर्थिक मामलों में बहुत ही सोच-समझकर रहना होगा. किसी को धन उधार देने से बचना होगा. आज के दिन कार्यक्षेत्र में बेहतर संवाद स्थापित करना होगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों को आज के दिन शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. दिन में कई तरह के अच्छे मौके आपको मिलेंगे. आज के दिन कोई पुराना काम पूरा होने से आपको काफी मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. नौकरी करने वाले लोगों को आज के दिन कहीं दूसरी जगहों से बेहतर अवसर की प्राप्ति होगी. लव लाइफ के मामले में आज के दिन आपको घर के सदस्यों का साथ मिलेगा. जिससे आप प्रेम और आनंद के साथ अपने साथी संग रोमांटिक पल गुजार सकेंगे. जो लोग किसी नई योजना पर काम करना चाह रहे हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले बेहतर लाभ मिलेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)
इसे भी पढ़ें:-यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 10 वर्ष तक की किरायेदारी पर स्टाम्प शुल्क और रजिस्ट्रेशन फीस में बड़ी राहत