ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में 300 पदों पर भर्ती, 1 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

Job News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा मौका आया है. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. कंपनी ने कुल 300 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए योग्यता क्या चाहिए?

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर जर्नलिस्ट के पद पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं हिन्दी ऑफिसर के लिए हिन्दी में पोस्ट ग्रेजुएशन/ग्रेजुएशन में इंग्लिश विषय के साथ हिन्दी को एक सब्जेक्ट से रूप में भी पढ़ा हो.

आयु सीमा

भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा तय की गई है उम्मीदवार की कम से कम उम्र 21 वर्ष तय की गई है. जबकि अधिकतम उम्र 30 वर्ष है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार तय किया गया है. सामान्य (General), OBC, EWS कैंडिडेट्स को 1000 रुपये देने होंगे. जबकि SC, ST, दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा.

कैसे होगा चयन

दि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. टियर-1 परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 2026 और टियर-2 परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी, 2026 को किया जाएगा. टियर-2 परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. 

आवेदन कैसे करें?
  • ओआईसीएल इंश्योरेंस कंपनी की इस भर्ती में फॉर्म डेट करीब आते ही अप्लाई करने का लिंक खोला जाएगा.
  • ऑफिशियल वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाने के बाद New Registration के लिंक पर जाएं.
  • अब अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें.
  • अब पंजीकरण संख्या के जरिए फिर से वेबसाइट पर लॉगइन करें.
  • बची हुई बाकी जानकारी एजुकेशन क्वालिफिकेशन, मार्क्स, पता जैसी डिटेल्स भी भर दें.
  • अपना लेटेस्ट फोटो, सिग्नेचर सही साइज में अपलोड करें.
  • एप्लिकेशन फीस सब्मिट करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

इसे भी पढ़ें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *