UP Board 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) से जुड़े लाखों छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. यूपी बोर्ड ने वर्ष 2026 की इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से यह परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी, ताकि सभी मंडलों में सुचारू और व्यवस्थित तरीके से मूल्यांकन किया जा सके. इस फैसले से न केवल छात्रों और शिक्षकों को पहले से तैयारी का मौका मिलेगा, बल्कि परीक्षा व्यवस्था को भी बेहतर ढंग से संचालित किया जा सकेगा.
पहला चरण: 24 जनवरी से 1 फरवरी 2026
पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी. इस चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल शामिल किए गए हैं. इस दौरान 29 और 30 जनवरी को परीक्षाएं नहीं होंगी, क्योंकि इन दो दिनों में यूपीटीईटी की लिखित परीक्षा निर्धारित है. यूपीटीईटी के चलते कई विद्यालयों में अवकाश रहेगा, इसलिए इन तिथियों पर प्रैक्टिकल रोकने का निर्णय लिया गया है.
दूसरा चरण: 2 फरवरी से 9 फरवरी 2026
दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 9 फरवरी 2026 के बीच होंगी. इस चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल शामिल हैं. दो चरणों में परीक्षा आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि किसी भी मंडल में भीड़भाड़ न हो और सभी छात्रों को समान रूप से परीक्षा देने का अवसर मिल सके.
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- CCTV की निगरानी: सभी प्रैक्टिकल एग्जाम CCTV कैमरों की निगरानी में होंगी और इसकी रिकॉर्डिंग स्कूल को सुरक्षित रखनी होगी.
- 30 अंकों का खेल: प्रैक्टिकल एग्जाम कुल 30 अंकों की होती है. इसमें अच्छे अंक आपकी ओवरऑल परसेंटेज को काफी बढ़ा सकते हैं.
- जरूरी सब्जेक्ट: योग, खेल, शारीरिक शिक्षा और नैतिक शिक्षा जैसे विषयों के अंक भी स्कूल स्तर पर ही दिए जाएंगे.
- एडमिट कार्ड: छात्र अपने स्कूल से संपर्क कर अपना एडमिट कार्ड और रोल नंबर जल्द सुनिश्चित कर लें.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, इन मजदूरों के खाते में भेजे जाएंगे 10 हजार रुपये