UPSSSC: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. यूपी लेखपाल भर्ती 2025 का इंतजार अब खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने पीईटी 2025 की परीक्षा दी है. लेखपाल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2026 तय की गई है.
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से लेखपाल के कुल 7,994 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें से कैटेगरी के अनुसार अनारक्षित वर्ग के लिए 4,165 पद, अनुसूचित जाति के लिए 1,446 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 150 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1,441 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 792 आरक्षित हैं. कुल पदों में से महिला उम्मीदवारों के लिए 1,592 पद अलग से आरक्षित रहेंगे.
पीईटी 2025 स्कोर से होगी शॉर्टलिस्टिंग
यूपी लेखपाल भर्ती की सबसे अहम शर्त यह है कि उम्मीदवार का पीईटी 2025 में शामिल होना जरूरी है. आयोग साफ कर चुका है कि अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग पीईटी 2025 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को पीईटी में शून्य या नकारात्मक अंक मिले हैं, उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.
क्या है शैक्षणिक योग्यता
यूपी लेखपाल भर्ती के लिए उम्मीदवार का इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना जरूरी है. यह परीक्षा यूपी बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होनी चाहिए. आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास सभी जरूरी शैक्षणिक प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
आयु सीमा क्या होगी
लेखपाल भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी और अन्य पात्र श्रेणियों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क और सैलरी
सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क केवल 25 रुपये रखा गया है. इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम या एसबीआई ई-चालान से किया जा सकता है. चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा.
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ (MCQ) सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी. लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान, ग्राम्य समाज एवं विकास, भारतीय संविधान, भूगोल, अर्थव्यवस्था, कंप्यूटर और उत्तर प्रदेश से संबंधित विशेष जानकारी शामिल रहेगी.
इसे भी पढ़ें:-UP Board 2026: इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें घोषित, दो चरणों में होगी पूरी, यहां देखें पूरा शेड्यूल