देश के कई राज्यों में कोल्ड डे की चेतावनी, दिल्ली-NCR में बारिश के आसार, जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम

Weather news: नए साल में मौसम लोगों का मिजाज बिगाड़ने वाला है. मौसम विभाग ने देश के उत्तरी और दक्षिणी भागों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस बारिश के बाद कई राज्यों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 15 से ज्यादा शहरों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर की शाम से उत्तर भारत के 5 राज्यों में मौसम बिगड़ने वाला है. दिल्ली, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड, कश्मीर और हरियाणा के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक,पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तरी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 1 जनवरी तक सुबह के समय घना कोहरा पड़ने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर और नागालैंड में 3 जनवरी 2026 तक घना कोहरा पड़ सकता है. इन राज्यों के लिए कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है. 

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों के दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. सुबह के समय कई इलाकों में हल्का, जबकि कुछ जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. राजधानी में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बुधवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा. सुबह कोहरा छाए रहने के साथ दिन में हल्के बादल रह सकते हैं.

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरा का सिलसिला जारी है. आने वाले दिनों में भी ठंड बरकरार रहने वाली है. इस समय दिन-रात दोनों समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इतना ही नहीं, 1 जनवरी को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. 30 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. 

बिहार का मौसम

पटना मौसम केंद्र के अनुसार, बिहार में 3 जनवरी तक कोहरे और कोल्ड-डे से राहत मिलने की संभावना है. इस बीच 2 और 3 जनवरी को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटों में अररिया सबसे ठंडा जिला रहा. पश्चिम चंपारण और सीतामढ़ी सहित उत्तरी जिलों में ठंड का अलर्ट जारी है, जबकि कैमूर और रोहतास जैसे दक्षिण-पश्चिमी जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. अगले चार दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है.

पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है. इसी अवधि में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी बारिश के साथ बर्फ गिर सकती है. इसके अलावा 30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में तथा 1 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 30 और 31 दिसंबर को तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की चेतावनी जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ा बदलाव, जानिए यूपी में क्‍या है 24k गोल्ड का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *