भक्ति व उल्लास में डूबी रामनगरी, अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर होगा ध्वजारोहण

Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ आगामी 31 दिसंबर 2025 को श्रद्धा, भव्यता और धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जाएगी. राम मंदिर में आज से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं और साधु-संत का आना भी शुरू हो गया है. राम मंदिर परिसर के अंदर और बाहर प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव में आम जनता के भाग लेने की भी व्यवस्था की गई है. अयोध्या में हर जगह धार्मिक आयोजन हो रहे हैं और सरकार ने हर चीज की अच्छी व्यवस्था की है.

रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर अंगद टीला में समारोह की शुरुआत कर दी गई है. हर तरफ जय श्रीराम का उद्घोष गूंज रहा है. नए साल के आगमन के मौके पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रतिष्ठा द्वादशी, पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन का सुखद सहयोग बन गया है. 

रामलीला मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम

दूसरे दिन भी रामचरितमानस के संगीतमय पाठ के साथ रामकथा का अमृतमयी प्रवाह श्रद्धालुओं को भगवान राम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों से रू-ब-रू होने का अवसर दे रहा है. रामलीला मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम इस उत्सव में चार चांद लगाएंगे. 

अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण

31 दिसंबर को मुख्य समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. भव्य पंडाल बनकर तैयार है. सुरक्षा एजेंसियों की ओर से लगातार चौकसी बरती जा रही है. मुख्य समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. रक्षामंत्री रामलला की आरती उतारेंगे. राम जन्मभूमि परिसर में अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण भी किया जाएगा.

सोने व हीरे से जड़ित भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा स्थापित

प्रभु श्रीराम के देश-दुनिया के भक्तों के लिए अयोध्या में सोमवार को एक और गौरवपूर्ण क्षण देखने को मिला. कर्नाटक से लाई गई सोने व हीरे से जड़ित भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा राम मंदिर परिसर में विधिवत स्थापित की गई. इसका अनावरण भी किया गया. 

इसे भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश के जंगल में मिला टाइगर का शव, जांच में जुटी टीमें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *