31 December 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 31 दिसंबर को पौष महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन कृत्तिका नक्षत्र और साध्य योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
31 December2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए साल का आखिरी दिन बहुत ही मंगलकारी और शुभ रहने वाला होगा. आपकी राशि में चंद्रमा के होने पर आपको भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी. परिवार संग अच्छा समय व्यातीत करने का अवसर आपको मिलेगा. कार्यक्षेत्र में कामकाज में तेजी और अनुशासन को बनाए रखना होगा तभी काम अच्छे ढ़ंग से चलेगा. वैवाहिक जीवन में आपको प्रेम और सहयोग की प्राप्ति होगी. आज के दिन आप किसी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं. धन लाभ के अवसरों में वृद्दि होगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए दिन खर्चों से भरा हुआ होगा. आपको भाग्य का भरपूर साथ आपको मिलेगा. आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों के लि आज का दिन कार्यक्षेत्र में सफलता के शिखर पर होंगे जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आज के दिन आपके सगे-संबंधियों से मेल-मिलाप का सिलसिला चलेगा. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन किसी तरह के नए अवसर मिल सकते हैं. प्रेम जीवन में आज साथी की तरफ से भरपूर प्यार और रोमांस बरकरार रहेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए दिन शुभ और लाभकारी रहेगा. भाग्य का भरपूर साथ आपको मिलेगा. अतिरिक्त धन प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि होगी. आज के दिन नौकरी में आपके प्रभाव और मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. आर्थिक मामलों में आपके प्रयास रंग लाएंगे. आज के दिन आपकी कोई बड़ी इच्छा या सपने पूरे हो सकते हैं. जो लोग जमीन के व्यापर से संबंधित कार्यो में है उनको आज के दिन कोई बढ़िया डील मिल सकती है. बिजनेस मे अच्छा मुनाफा हासिल करने का योग है. लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में साथी संग अच्छा समय व्यातीत करने का अवसर मिलेगा. धार्मिक गतिविधियों में आपको भाग लेने का अवसर आपको मिलेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए दिन अच्छा और सामान्य रहेगा. दिनभर जोश ,उत्साह और आत्मविश्वास भरा हुआ होगा. आज का दिन आपके लिए नौकरी में अच्छा लाभ मिलेगा. वरिष्ठ अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे जिसका लाभ आपको आने वाले समय में मिलेगा. आज के दिन आप साहित्य और कला की तरफ रूझान रहेगा. किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने का अवसर आपको मिलेगा. आज के दिन आपको कोई सरप्राइज उपहार मिल सकता है. परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ आपको मिलेगा. जिससे चलते आप कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं. लेकिन आज के दिन आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए दिन कुछ परेशानियों में बीतेगा. आज के दिन कार्यो में असफलता मिलने से आपके मन में निराशा का भाव रहेगा. आपके विरोधी भी आपके ऊपर हावी रहेंगे. धन खर्चों में वृद्धि होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में स्थिति सामान्य रहेगी. आपको अपने सगे संबंधियों से मिलने का अवसर मिलेगा. लव लाइफ में प्रेमी संग अच्छा समय व्यातीत करने का अवसर मिलेगा. आज के दिन किसी तरह की नई योजना को शुरू करने से आपको बचना होगा. आपको सगे संबंधियों से बात करने का अवसर मिलेगा जिससे कुछ पुरानी यादें भी ताजा होंगी.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए साल का आखिरी दिन आपको अच्छा लाभ पाने का रहेगा. आप अपनी बुद्धि, कार्यकुशलता और विवेक से कोई भी मुश्किल काम को बहुत ही आसानी के साथ पूरा करने में आपको कामयाबी मिलेगी. आज के दिन जो लोग किसी तरह के सरकारी काम से जुड़े हुए हैं उनको इसमें अच्छी सफलता मिलेगी. आज के दिन यात्रा का योग बन रहा है. जो लोग बेरोजगार हैं उनको नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. आज शाम को संतान की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आप धार्मिक गतिविधियों में भाग लेंगे जिससे आपका मन शांत रहेगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन चिंताओं से मुक्ति पाने का दिन होगा. मन प्रेम और आनंद से भरा हुआ होगा. आज के दिन आपको कोई अचानक से बड़ा लाभ मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा है. आपकी संतान संबंधी चिंताओं का समाधान होगा. लव लाइफ में प्रेमी के साथ अच्छा समय व्यातीत करने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में बेहतर तालमेल बना रहेगा. आपको आज के दिन अपने भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. आपको धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने का अवसर मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों का नौकरी में दिन अच्छा बीतेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला होगा. आज के दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी लेकिन फिर भी आप संयम से काम लेंगे. किसी योजना में आपको भाग लेने का अवसर मिल सकता है. आज के दिन आपके सितारे बुलंदियों पर होंगे. दिन रोमांस से भरपूर रहेगा. जो लोग किसी तरह के कारोबार से जुड़े हुए हैं उनको अच्छा फायदा आज के दिन होगा. इसके अलावा आज के दिन आपको पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिल सकता है जिससे आपकी संपत्ति में इजाफा देखने को मिलेगा. घर-परिवार के लोगों का भरपूर साथ मिलेगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. आपको कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिल सकता है. आज के दिन आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा और किसी तरह की अतिरिक्त जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. आर्थिक मामलों में आपके लिए दिन अच्छा रहेगा लेकिन आज के दिन आपको किसी को उधार धन देने से बचें. परिवार में लोगों से बेहतर तालमेल और सामंजस्य बना रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए बुधवार का दिन बहुत ही मंगलकारी और शुभ साबित होगा. लेकिन कुछ मामलों में आपको अधिक सतर्कता बरतनी होगी. नौकरी में बेहतर रिजल्ट हासिल करने में आपको आज कामयाबी मिलेगी लेकिन वहीं दूसरी तरफ आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा. जो लोग किसी तरह का बिजनेस करते हैं उनको आज के दिन कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है जिससे आपको भविष्य में इससे अच्छा मुनाफा हासिल करने में आपको कामयाबी मिलेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आज के दिन किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचना होगा. आपको आज अपने कार्यक्षेत्र में बहुत ही फूंक-फूंककर कदम रखना होगा. आपको आज जल्दबाजी में फैसला लेने से बचना होगा. आपको किसी भी तरह की निवेश संबंधी योजनाओं में धन का निवेश करने से बचना होगा. जो लोग किसी तरह के कानूनी मामलों में फंसे हुए हैं उनको भी जोखिम लेने से बचना होगा. नहीं तो फैसला आपके विरोध में आ सकता है. शाम के समय आपको घर-परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिससे आपको नौकरी और कारोबार में सकारात्मक परिणाम की प्राप्त होगी. आज के दिन आपको अपने मित्रों और सहकर्मियों का बेहतर साथ मिलेगा. धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं और आज आपके अधूरे काम पूरे होंगे. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनको आज नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. सेहत में आज सुधार देखने को मिलेगा. कोर्ट-कचहरी में किसी तरह का कानूनी मामला आपके पक्ष में आ सकता है. घर परिवार में आज सुख-साधनों की प्राप्ति होगी. घर-परिवार में आज प्रेम और तालमेल बना रहेगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)
इसे भी पढ़ें:-भक्ति व उल्लास में डूबी रामनगरी, अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर होगा ध्वजारोहण