Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा कि क्रियात्मक उपदेश-उपदेश देते समय उपदेशक को इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि मैं जो बोलता हूँ, वह क्या मेरे जीवन में पूरी तरह से उतर चुका है?
हमेशा ‘पूरणपूड़ी’ खाने की लत वाले अपने बालक को सुधारने के लिए उसकी माँ ने जब एकनाथ जी से विनती की, तब उन्होंने स्वयं विचार किया, ‘मैं यदि रोज मिष्ठान खाता हूँ तो भला मेरे उपदेश का असर बालक पर क्या पड़ेगा?
अतः उन्होंने उस माँ को तीन दिन बाद आने को कहा. स्वयं ने जीवन भर मिष्ठान न खाने का व्रत लिया. और जब तीन दिनों में संकल्प दृढ़ हो गया, तभी उन्होंने बालक को उपदेश दिया. बालक उसमें सुधर गया.
यह देखकर माँ की आंखों में कृतज्ञता के आंसू आ गए. उसने पूँछा, ‘इतनी छोटी-सी बात को आपने पहले ही दिन क्यों न कह दिया? सन्त ने कहा कि माँ! उस दिन तो मैं भी मिष्ठान के मोह में लिपटा हुआ था, अतः मेरा उपदेश व्यर्थ ही जाता. प्रभु की कृपा से मिष्ठान छोड़ने का व्रत ले सका हूँ, इसलिए तुम्हारे पुत्र ने मेरी बात स्वीकार की है.’ माँ की आँखों में आँसू बहते रहे.
जिसका ज्ञान क्रियात्मक है, वही उपदेश दे सकता है. सृष्टि को नहीं, सृष्टि को देखने वाली दृष्टि को बदलो. सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना, श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कॉलोनी, बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट, गनाहेड़ा, पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान).