MPESB 2026: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के तहत आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,120 वैकेंसी भरी जाएंगी. ये पद इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, डीजल मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग , प्लंबर (सिविल) और अन्य जैसे कई ट्रेड में उपलब्ध हैं. योग्य उम्मीदवार कल से आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
प्रत्येक व्यवसाय के लिए आवश्यक योग्यता अलग होती है. सामान्यत: उम्मीदवार के पास हाई स्कूल (10वीं) या समकक्ष होना जरूरी है. इसके अलावा, तकनीकी योग्यता के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है. ध्यान दें कि कई व्यवसायों में 50% पद डिग्री/डिप्लोमा धारक उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है.आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. SC/ST/OBC और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक हो सकती है.
चयन प्रक्रिया
MPESB ITI ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती में चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के जरिए किया जाएगा. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी,इसमें सफल उम्मीदवारों को आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन मेरिट के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें?
- ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले MP Online की आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाना होगा.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले जरूरी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ लें. अगर आप वेबसाइट पर नए हैं, तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा.
- इसके बाद प्राप्त पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें.
- जो जानकारी मांगी जाती है, वो ध्यान से भर दें.
- अपनी पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स सर्टिफिकेट्स के मुताबिक भरें.
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड वाले सेक्शन में अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ और हस्ताक्षर मांगे गए साइज में अपलोड करें.
- एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
इसे भी पढ़ें:-अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन सप्लायर गिरफ्तार