Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां, बदमाशों ने एक रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी को गोली मार दी. यह हमला खुलेआम एक रेस्टोरेंट के अंदर किया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घायल अधिकारी का नाम अवधेश कुमार पाठक बताया जा रहा है. वे एयरफोर्स से रिटायर हो चुके हैं. वे अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग स्क्वायर स्थित एक रेस्टोरेंट चलाते हैं. घटना के समय वे रेस्टोरेंट में ही मौजूद थे.
दिनदहाड़े वारदात, दहशत में लोग
घटना उस समय हुई जब रेस्टोरेंट में सामान्य गतिविधि चल रही थी. ग्राहक मौजूद थे और स्टाफ अपने काम में व्यस्त था. इसी दौरान दो संदिग्ध युवक अंदर दाखिल हुए. शुरुआत में किसी को अंदाजा नहीं था कि वे किसी आपराधिक मंशा से आए हैं. अचानक हमलावरों ने अवधेश कुमार पाठक पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
गोली लगने से अवधेश कुमार पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है. चिकित्सा टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर हालात की जानकारी ली.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. यह पूरा मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और हमलावरों की तलाश की जा रही है. अभी तक गोली मारने की वजह साफ नहीं हो पाई है.
लखनऊ में बढ़ते दबंगों के हौसले
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें दबंगों ने एक कारोबारी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की थी.
इसे भी पढ़ें:-उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, इन राज्यों में अगले 3 दिन तक आंधी-बारिश की चेतावनी