Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन करें ये उपाय, बजरंगबली की कृपा से सभी परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

 Mangalwar Upay: सप्ताह का मंगलवार का दिन भगवान बजरंगबली का होता है। इस दिन रामभक्त हनुमान जी की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हेती है। मंगलवार के दिन बजरंगबली के मंदिर जाकर दर्शन जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना भी बहुत फलदायी माना जाता है। जो भी व्यक्ति रोजाना पूजा-पाठ या हनुमान चालीसा रोज नहीं पढ़ पा रहा है वो मंगलवार के दिन ऐसा करे जिससे केसरीनंदन की कृपा आप पर बनी रहेगी।

अगर आपने किसी को उधार पर पैसे दिए है और अब वो पैसे देने से मुकर रहा है तो मंगलवार के दिन आपको मंगल के मंत्र का जप करना चाहिए। मंगल का मंत्र इस प्रकार है- ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:।

करियर को लेकर आ रही परेशानियां

 अगर आपके करियर में परेशानियां आ रही हैं या आपको नौकरी मिलने में समस्‍या आ रही है तो मंगलवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाने चाहिए। इससे आपकी समस्‍या दूर हो सकती है।

दांपत्य रिश्ते में बाधा

 अगर आपके दांपत्य रिश्ते की खुशि‍यों में कोई तीसरा बाधा डाल रहा है तो उससे अपना पीछा छुड़ाने के लिए मंगलवार के दिन आपको एक मुट्ठी मसूर का दाल लेकर उसे अपने जीवनसाथी के हाथों से सात बार स्पर्श कराना चाहिए। स्पर्श कराने के बाद उस मसूर की दाल को किसी साफ बहते जल में प्रवाहित कर दें। इससे आपकी समस्‍या दूर होगी।

किसी अन्‍य कार्य में बाधा

अगर आपको अपने किसी काम को करने में कोई परेशानी आ रही है और उसे पूरा करने में बाधा आ रही है तो मंगलवार के दिन एक मौली, यानि कलावा लेकर हनुमान जी के मंदिर में जाकर वहां उस मौली को हनुमान जी के चरणों में रख दें। अब भगवान के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर टीका लगाएं। उसके बाद वहां रखी मौली में से एक लंबा सा धागा निकालकर अपने हाथ की कलाई में बांध लें और बाकी बची हुई मौली को वहीं मंदिर में ही रखा रहने दें।

सुखी जीवन की याचना

घर में ही हनुमान जी की तस्वीर के आगे रोजाना दीपक जलाइए। भगवान के आगे दीपक जलाते समय अगर दोनों दंपति मौजूद हो तो और भी श्रेष्ठ है वरन् स्वयं ही दीपक जला दें। इसके साथ ही दीपक जलाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी करें। इससे दोनों  दंपति के जीवन में खुशि‍यां बरकरार रहेगी।

शमी वृक्ष की पूजा

मंगलवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद शमी के वृक्ष के पास जाकर उसकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए। यह दिन शुभ प्राप्ति के लिए अच्‍छा माना जाता है। साथ ही मंगलवार के दिन शमी के वृक्ष से संबंधित किसी भी चीज़ को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहिए, बल्कि उसकी उपासना करनी चाहिए।

बच्चे के विवेक को जागृत करना

अगर आप अपने बच्चे के विवेक को जागृत रखना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद अपने बच्चे को लेकर हनुमान मंदिर जाएं। वहां जाकर हनुमान जी के आगे दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करें। फिर भगवान के बायें पैर से सिंदूर लेकर अपने बच्चे के माथे पर लगाएं और घर वापस आ जाएं। इससे बच्‍चे की बुद्धि‍ में विकास होगा।

अगर आप अपनी जिंदगी में नयापन लाना चाहते हैं, अपने जोश और होश को दुरुस्त करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन आपको शिव मंदिर जाना चाहिए और वहां जाकर शिवलिंग पर दूध मिला हुआ जल अर्पित करना चाहिए।

किसी बात का भय

अगर आपको हर वक्त किसी चीज़ का भय बना रहता है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति के आगे आसन बिछाकर बैठ जाएं। अब अपने सामने एक लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर थोड़ी-सी मसूर की दाल रखें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। पाठ करने के बाद उस कपड़े पर रखी दाल को मंदिर में दे दें और उस लाल कपड़े को अपने पास रख लें।

इसे भी पढ़ें :- Old Age Pension: वृद्धावस्था पेंशन को लेकर खुशखबरी, न आवेदन का झंझट, न जांच की टेंशन, इस उम्र को पार करते ही मिलने लगेगी वृद्धा पेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *