Divya Morari Bapu: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा कि जो वस्तु अन्तःकरण से प्राप्त होती है, उसकी प्राप्ति के लिये अन्तःकरण शुद्ध करने की आवश्यकता है. परन्तु परमात्मा की प्राप्ति अन्तःकरण से नहीं होती,प्रत्युत विवेक को महत्व देने से होती है, अथवा उसकी प्राप्ति की उत्कट अभिलाषा होने से होती है. विवेक मनुष्य मात्र को प्राप्त है.

अतः मनुष्य मात्र परमात्मा की प्राप्ति का अधिकारी है. सांसारिक वस्तुओं की प्राप्ति के सब अधिकारी नहीं है. इच्छा मात्र से सांसारिक वस्तुओं की प्राप्ति नहीं होती प्रत्युतः पुरुषार्थ और प्रारब्ध से प्राप्ति होती है. परन्तु तीव्र इच्छा होने से परमात्मा की प्राप्ति हो जाती है. यदि परमात्मा की प्राप्ति की उत्कट अभिलाषा हो जाय तो अशुद्ध अन्तःकरण वाले को भी परमात्मा की प्राप्ति हो सकती है.

एक विशेष नियम है कि संसार की इच्छा पूरी होती ही नहीं. अतः अन्तःकरण शुद्धि की चिंता न करके परमात्मा की प्राप्ति की इच्छा को बढ़ायें, अवश्य लाभ होगा इसमें संदेह नहीं. भगवान हमारे ऊपर कृपा करके हमें कई प्रकार से चेतावनी देते हैं. उनके सिखाने के कई ढंग हैं. हर एक परिस्थिति में उनकी कृपा भरी रहती है. जब परिस्थिति बदलती है तब भगवान की विशेष कृपा होती है. जैसे माँ कभी बालक को स्नेह करती है,कभी उसे मारती है, पर दोनों ही अवस्थाओं (प्यार और मार) में उसका स्नेह ही रहता है. ऐसे भगवान चाहे सुखदायी परिस्थिति भेजें अथवा दुःखदायी परिस्थिति भेजें, दोनों में उनकी कृपा एक समान ही रहती है. अतः हमें उन परिस्थितियों को न देखकर केवल भगवान की कृपा को ही देखना चाहिये.
मनुष्य के एक ओर संसार है और दूसरी ओर परमात्मा हैं, बीच में मनुष्य है. अतः मनुष्य का खास काम है- संसार की सेवा करना और भगवान को याद करना. इसी में मनुष्य की मनुष्यता है, मानव शरीर की सार्थकता है. सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना, श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कॉलोनी, बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट, गनाहेड़ा, पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान).
इसे भी पढें:-हनुमान जयंती के मौके पर कई जगहों पर निकाली गई शोभा यात्रा, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था