मोह से मुक्ति दिलाता है वैष्णवशास्त्र: दिव्‍य मोरारी बापू    

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा कि सब प्रभु का है-‘ जगत झूठा है ‘ – यह कहकर वेदान्त हमारे मोह को छुड़ाने का यत्न करता है, जबकि वैष्णवशास्त्र ‘ जगत भगवान का है ‘ यह कहकर मोह से मुक्ति दिलाता है. वैष्णव आचार्यों ने जगत को सत्य माना है. यही कारण है कि उन्होंने ‘ जगत में जो कुछ है , भगवान का है ‘ ऐसा कहकर मन की आसक्ति छोड़ दी है. उनकी नजर में मनुष्य मलिक नहीं, बल्कि मुनीम है.

मलिक का पैसा काम में लेना हो तो भी मुनीम विवेक से ही उसका व्यय करता है, क्योंकि उसे अपने मालिक को हिसाब देना है.  यह मानकर कि आपके घर में जो कुछ है, उसका मालिक परमात्मा है और आप उसके मुनीम हो, यदि विवेक से उसका उपयोग करोगे तो आपका जीवन बंधन नहीं बनेगा और शक्ति नष्ट नहीं होगी. अन्न तो ब्रह्म का रूप है.  सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना, श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कॉलोनी, बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट, गनाहेड़ा, पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान).

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *