Ayodhya Ram Mandir : आज से 45 नियमों की कठिन परीक्षा से गुजरेंगे 11 यजमान, अनवरत जपेंगे राम का नाम

Ayodhya Ram Mandir: मकर संक्रांति पर्व यानी आज से राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान, यम, नियम और संयम की भी शुरुआत हो जाएगी. सभी 11 यजमान आठ दिनों तक 45 नियमों को पालन करते हुए कठिन तपस्या से गुजरेंगे. बता दें कि इसमें प्रायश्चित, गोदान, दशविध स्नान, प्रायश्चित क्षौर और पंचगव्यप्राशन भी किया जाएगा. 

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल 11 दंपती

आठ दिन तक इन नियमों का पालन करते हुए यजमान दंपती इस अनूठे धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराने योग्य बनेंगे. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही यजमानों का संकल्प और अनुष्ठान भी पूर्ण होगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11 दंपती बतौर यजमान शामिल होंगे.

दरअसल, 15 जनवरी, दिन सोमवार को सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही प्रथम स्नान कर सभी यजमान आठ दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प लेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सभी यजमानों को 45 विधि-विधान और नियमावली उपलब्ध कराई गई है.

Ayodhya Ram Mandir: अनवरत जपना होगा राम का नाम 

राम मंदिर के ट्रस्ट पदाधिकारी ने बताया कि यजमानों को आठ दिनों तक 45 नियमों का सख्ती से पालन करने का संकल्प दिलाया जाएगा. नियमित पूजन, संध्या के साथ ही आहार-विहार सात्विक रखते हुए अनवरत राम-नाम का जप करना होगा.

Ayodhya Ram Mandir: वैदिक परंपरा का पालन

वहीं, ट्रस्‍ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज ने यजमानों के लिए बनाए नियमों के बारे में काशी के विद्वान पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ से सलाह मांगी थी. वहीं, 22 जनवरी को 84 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में होने वाले समारोह में पूरी तरह से सनातनी व वैदिक परंपराओं का पालन होगा.

इसे भी पढ़े:-Pongal 2024: चार दिनों तक चलने वाले पोंगल पर्व आज से शुरू, जानिए इसके हर दिन का महत्‍व    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *