Aaj Ka Rashifal: गुरुवार को इन राशिवालों की चमकेगी किस्‍मत, बढ़ेगा मान-सम्‍मान, पढें दैनिक राशिफल 

14 August 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 14 अगस्‍त को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन  उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र और धृति योगका संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

14 August 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों के आज का हाल

मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. आपकी कुछ समस्याएं दूर होगी. आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे. संतान भी आपके काम में आपका पूरा साथ देगी. कार्यक्षेत्र में आपको काम के लिए कोई पुरस्कार मिल सकता है. वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरते. आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है.  

वृषभ (Taurus)
आज आपके आय में वृद्धि होगी. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं. घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.  आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी.

मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. कामों में उलझनें रहने से आपका मन परेशान रहेगा. आज आपको टेंशन भी भरपूर होगी. आपको भागदौड़ अधिक रहेगी, क्योंकि आप एक साथ काम करने की सोचेंगे. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्गं प्रशस्थ होंगे. किसी नए बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं.  पार्टनर पर आपको पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी.  

कर्क (Cancer)
आज आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. आपको काम को लेकर थकान भी अधिक रहेगी. जीवनसाथी आपके लिए कोई सरप्राइस प्लान कर सकते हैं. बिजनेस में कोई बड़ा जोखिम उठाना आपको नुकसान करा सकता है. आपको अपनी शारीरिक समस्या को छोटा नहीं समझना है. आप कहीं घूमने-फिरने जाने की तैयारी में लगे हैं, तो फिर सामानों पर पूरा ध्यान दें.  

सिंह राशि (Leo)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है, उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. जीवनसाथी से बेवजह के लड़ाई झगड़ा बढ़ सकते हैं. आपको अपनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर खर्च करना होगा, क्योंकि खर्च बढ़ने से आपकी टेंशन भी बढ़ेगी. इनकम को बढ़ाने के साधनों पर ध्यान दें.  

कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है.  आपको बाहर के खाने-पीने में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.  ऑफिस में आपको काम को लेकर टेंशन अधिक रहेगी.  आप अपने परिवार में किसी सदस्य से वाद-विवाद में ना पड़े.  आपका कोई लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है. एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है.  

तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा. आपकी योजनाएं आपके लिए समस्या खड़ी कर सकती है. आपका कोई रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती हैं.  परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है.  

वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है.  आपका काम को लेकर आत्मविश्वास और गहरा रहेगा. आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. माताजी से आपकी किसी बात को लेकर वाद-विवाद खड़ा हो सकता है. पार्टनरशिप में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा.

धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा. आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है.  आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा. कोई इंवेस्टमेंट सोच समझकर करना आपके लिए बेहतर रहेगा. आज के दिन कोई यात्रा करने से परहेज करें.  

मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं. आपको राजनीति में किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा. नौकरी में आप अपने कामों पर पूरा ध्यान दें और आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सतर्क रहें. आप अपने कामों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे.

कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है. आपको नौकरी में मनपसंद काम ना मिलने से आप परेशान रहेंगे. आपके आसपास में भी कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं. किसी कानूनी मामले को लेकर आपको थोड़ा एतिहात बरतनी होगी. संतान को पढ़ाई-लिखाई में कोई समस्या आ सकती है.

मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए रहेगा.आप खुला खर्च करेंगे, जिससे आपको बाद में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. वाहन में अकस्मात खराबी आ सकती है. बिजनेस के कुछ योजनाएं आपको अच्छा लाभ देगी. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अपने कामों पर थोड़ा ध्यान देना होगा. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.

इसे भी पढ़े:-  श्री बांके बिहारी मंदिर निर्माण आर्डिनेंस को विधानसभा में मिली मंजूरी, अब न्यास के पास होगा चढ़ावा और संपत्ति का हक

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *