Share Bazar: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ ट्रेड करते दिखे। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल दिखा जबकि निफ्टी 19850 के लेवल को पार कर गया। 09 बजकर 34 मिनट पर सेंसेक्स 185.09 (0.28%) अंकों की मजबूती के साथ 66,892.29 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 67.30 (0.34%) अंकों की उछाल के साथ 19,845.60 अंकों के लेवल पर ट्रेड करते दिखा। इस दौरान बाजार में एमएंडएम के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट जबकि बजाज फाइनेंस के शेयरो में दो प्रतिशत की बढ़त दिखी।