Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में आज पॉजिटिव शुरुआत देखी गई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 281.12 अंकों की तेजी के साथ 80,529.20 अंकों पर खुला. जबकि, एनएसई निफ्टी 91.45 अंकों की बढ़त लेकर 24,367.50 अंकों पर खुला. वहीं निफ्टी 50 की 50 में से 40 कंपनियों के शेयरों ने हरे निशान में कारोबार शुरू किया तो 10 कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल जेएसडब्लू स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले.
लाल निशान पर खुले इन कंपनियों के शेयर
इसके अलावा, आज सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले जबकि बाकी की 6 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. जबकि आईटीसी के शेयर सबसे ज्यादा 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले और बजाज फिनसर्व के शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुले.
हरें निशान पर खुली ये कंपनिया
इस दौरान एचडीएफसी बैंक 0.80 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.78 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.78 प्रतिशत, सनफार्मा 0.65 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.57 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.55 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.53 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.48 प्रतिशत, टीसीएस 0.47 प्रतिशत, इंफोसिस 0.43 प्रतिशत आदि कंपनियां हरे निशान के साथ खुला.
इसे भी पढें:- Gold Price Today : वेडिंग सीजन में सस्ता हुआ सोना, चांदी के कीमतों में भी आई नरमी