नए सिरे से आरक्षण का अपडेट कर रही हैं सरकार: सुधाकर यादव

गाजीपुर। भाकपा (माले) जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक नगर के तुलसी सागर लंका कार्यालय मंगलवार को हुई। इसमें 28 अगस्त को गाजीपुर में आंकड़ों में मत उलझाओ, रोजगार कहां है हमें बताओ रोजगार और 9 सितंबर को वाराणसी में आयोजित युवा राज्य सम्मेलन, अक्टूबर में सीतापुर में आयोजित पार्टी के तेरहवां सम्मेलन की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर भाकपा (माले) राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि दो करोड़ रोजगार हर साल देने के वायदे के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य रेल डाक आदि क्षेत्रों का निजीकरण का रास्ता पूरी तरह से देश के उद्योगपतियों के लिए खोल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाली पड़े 25 लाख पदों की भर्ती के बजाय योगी सरकार आंकड़ों में उलझा रही हैं। 28 अगस्त को गाजीपुर में बंद पड़ी चीनी मिल और कताई मिल को चालू करो, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराओ के सवाल पर आयोजित युवा रोजगार सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से उतर जाने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि सरकार नए सिरे से आरक्षण का अपडेट कर रही हैं, इसलिए जाति गणना कराए। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाकर व कारपोरेट परस्त कृषि कार्ड के द्वारा खाद्यान्न सुरक्षा खत्म कर मजदूरों, किसानों, आम नागरिकों को बेबस जिंदगी जीने के लिए मजबूर कर रही है। कुल मिलाकर श्रम संसाधनों सहित सब कुछ कारपोरेट के हवाले करने में सरकार लगी है। बैठक को रामप्यारे राम, योगेंद्र भारती, राजेश बनबासी, मंजू गोंड, चंद्रावती देवी, सरोज, सुमित्रा देवी, नंदकिशोर बिंद, मुराली बनवासी, लालजी बनवासी, रामप्रवेश कुशवाहा, विजय कुमार अमरनाथ, विजयी. बुच्चीलाल, सत्येन्द्र कुमार, मोती प्रधान ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *