सदर विधायक ने विरासत वृक्ष पर बांधा रक्षा सूत्र

गाजीपुर। सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने सोमवार को नगर के लार्ड कार्नवालिस पार्क से सामने स्थित अचिप्राचीन बरगद के पेड़, जिसे विरासत वृक्ष घोषित किया गया है, उस रक्षा सूत्र बांधा। इसके बाद विरासत वृक्षों एवं रोपित पौधों की सुरक्षा एवं संवर्धन का शपथ दिलाया। इस मौके पर विधायक ने लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक करते हुए कहा कि विरासत वृक्षों एवं रोपित पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन कर लें तो हमारा पर्यावरण स्वस्थ रहेगा एवं हमें भविष्य में आक्सीजन की कमी एवं ग्लोबल वार्मिंग जैसी विभीषिका से नहीं गुजरना पड़ेगा। प्रदीप कुमार प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वनप्रभाग द्वारा रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम एवं इसकी महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग ने बताया कि विरासत वृक्षों एवं पौधरोपण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लोगों में जागरूकता एवं लगाव पैदा करने और पौधों की सुरक्षा करने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर 22 से 29 अगस्त तक रक्षा सूत्र सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह भर वन कर्मी जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के सहयोग से विरासत वृक्षों एवं रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उनमें सुरक्षा की भावना जगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *