Cocktail Party Dress: कॉकटेल पार्टी में किलर लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Party Dress Selection Tips: वार्डरोब तरह-तरह के कपड़ों से भरे रहने के बावजूद भी कभी किसी पार्टी में जाने की बात हो तो सबको अपनी अलमीरा खाली सी नजर आती है। अगर बात कॉकटेल पार्टी में जाने की हो, तो फिर ये सोचना भी मुश्किल हो जाता है कि आखिर पहनी कौन सी ड्रेस जाए, ताकि कॉकटेल पार्टी के लिए लुक परफेक्ट नजर आए। दरअसल, कॉकटेल पार्टी में जाने के लिए लोगों को ड्रेस का सेलेक्शन करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में कई बार लोग गलत ड्रेस भी सेलेक्ट कर लेते हैं, इसलिए हम आपको कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट ड्रेस सेलेक्ट करने के कुछ टिप्स बताते हैं। इन्हें फॉलो करके आप आसानी से पार्टी में किलर लुक पा सकते हैं।

ड्रेस के फैब्रिक पर दें ध्यान
कॉकटेल पार्टी आम पार्टी से थोड़ा अलग हटकर होती है, इसलिए इस पार्टी के लिए कुछ स्पेशल फैब्रिक वाली ड्रेस कैरी करना बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। ऐसे में आप चाहें तो वेलवेट और सिल्क फैब्रिक की ड्रेस पहन सकते हैं। इस तरह से आप काफी स्‍टाइलिश दिखेंगे। इतना ही नहीं आपका ड्रेसिंग सेन्स भी बाक़ी लोगों से काफी डिफरेंट नजर आएगा।

कैजुएल ड्रेस करे ट्रांई

बाकी थीम और नॉर्मल पार्टीज से अलग होने वाली कॉकटेल पार्टी के लिए जरूरी नहीं है कि केवल फॉर्मल कपड़े ही कैरी किए जाएं। आप चाहें तो कुछ अलग स्टाइल में कैजुअल ड्रेस कैरी करके भी पार्टी में कूल लुक पा सकते हैं। ऐसे में कैजुअल शर्ट के साथ कोट या डेनिम जींस कैरी करना आपके लिए बेहतर हो सकता है।

कलर पर करें फोकस
बेस्ट अटायर के लिए कलर पर फोकस करना भी बहुत ज्‍यादा जरूरी होता है। वैसे तो कॉकटेल पार्टी के लिए ड्रेस कोड इन्वाइट में मेंशन कर दिया जाता है। लेकिन कभी ऐसा न होने पर आप डार्क कलर की ड्रेस कैरी कर सकते हैं। इसके लिए आप माइल्ड ब्लू कलर या व्हाइट टी शर्ट का सेलेक्शन कर सकते हैं। ये आपको काफी रॉयल लुक दे सकता है।

क्लीनिंग और क्रीज करें चेक
कॉकटेल पार्टी के लिए ड्रेस कलर और फैब्रिक का सेलेक्शन करते समय ड्रेस की क्लीनिंग और क्रीज पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में इनको कैरी करने से पहले दोनों चीजों को अच्छी तरीके से चेक जरूर कर लें। जिससे आपका लुक और भी ज्यादा निखर कर सामने आएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *