MP Chunav 2023: महाकौशल से होगा विधानसभा चुनाव का आगाज, पीएम मोदी-प्रियंका के सामने बड़ी चुनौती

Jabalpur News: मध्य प्रदेश में जून की झुलसाती और उमस भरी गर्मी में राजनीति का पारा भी उछाल मारने वाला है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही नेताओं के दौरे बढ़ते जा रहे है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी महाकौशल के दौरे पर आ रहे है। भाजपा और कांग्रेस महाकौशल की 38 सीटों के लिए चुनाव का आगाज करेंगे। 2018 के पहले महाकौशल बीजेपी का गढ़ माना जाता था। लेकिन, 2018 के आंकड़े बीजेपी के लिए बेहद चौंकाने वाले थे। इसके चलते बीजेपी अपनी खोई जमीन को वापस पाने के लिए जी जान से जुटी हुई है। दोनों ही नेताओं के सामने महाकौशल के आदिवासी नेताओं को अपने पक्ष में करने की बड़ी चुनौती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को 9वें अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर महाकौशल के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे महाकौशल के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी भी 12 जून को अपने चुनाव अभियान का श्रीगणेश महाकोशल से ही करने जा रही है। इस दौरान वह कांग्रेस के महिला वचन पत्र को भी जारी करेंगी।

प्रियंका गांधी 12 जून को करेंगी ‘मध्य प्रदेश फतह’ मिशन की शुरुआत

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी 12 जून को महाकोशल की राजनीति के केंद्र जबलपुर से कांग्रेस के ‘मध्य प्रदेश फतह’ के मिशन की शुरुआत करेंगी। जबलपुर में गौरीघाट में प्रियंका गांधी नर्मदा आरती के साथ शहीद स्मारक ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगी।

21 जून को महाकौशल आएगें पीएम मोदी

वहीं, 21 जून को 9वें अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। हालांकि,अभी प्रधानमंत्री का अंतिम कार्यक्रम जिला प्रशासन को नहीं मिला है, लेकिन उसे प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के मुताबिक तैयारी करने के निर्देश शासन स्तर से मिले हैं। बीजेपी की 20 या 21 जून को पीएम मोदी की एक बड़ी पब्लिक रैली महाकोशल या बुंदेलखंड इलाके में कराने की तैयारी है।

आपको बता दें कि महाकौशल में कुल 38 विधानसभा क्षेत्र हैं। 2018 के चुनाव में कांग्रेस को यहां 24 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जबकि, बीजेपी को महज 12 सीटों पर जीत मिली थी। साल 2013 के आंकड़े इसके उलट थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *