Potato Face pack: बरसात का मौसम चल रहा है और इस समय में चेहरे से संबंधित कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। इस मौसम में अचानक कभी तेज बारिश तो कभी उमस होने लगता है। अत्यधिक पसीना होने के वजह से पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, स्किन पर ड्राइनेस आ जाती है, चेहरे पर दाग धब्बे नजर आने लगते हैं और निखार कहीं गायब हो जाती है। ऐसे में लोग पार्लर का रुख करते है। महंगे फेशियल आदि कराते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में स्किन फिर से डल दिखने लगती है। अगर आप चेहरे पर नेचुरल चीजों की मदद इंस्टेंट निखार चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। आप घर में रखे आलू की मदद से बड़ी ही आसानी से त्वचा की रंगत को निखार सकते हैं और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ला सकते हैं। यहां हम आपको दो तरीके बता रहे हैं जिससे आप आलू का फेस पैक बनकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
पहला तरीका
सामग्री
एक आलू
एक चम्मच शहद
एक चम्मच दही
बनाने का तरीका
पहले आलू को अच्छी तरह से धो लें और छिलके निकालकर कद्दूकस कर लें। इसके बाद इसमें दही, शहद मिलाकर फेट लें। इस तरह फेसपैक तैयार है। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। यह आपकी स्किन को निखारेगा और नमी बनाए रखने में मदद करेगा। हालांकि किसी तरह की एलर्जी से बचने के लिए पैच टेस्ट जरूर करें।
दूसरा तरीका
सामग्री:
एक आलू
एक चम्मच शहद
एक चम्मच नींबू का रस
एक चम्मच दही
बनाने का तरीका
फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें और फिर ठंडाकर कद्दूकस कर लें। अब इसमें शहद, नींबू का रस, और दही मिलाएं और सभी सामग्री को अच्छी तरह से फेटकर फेस पैक बना लें। अब इसे साफ चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह मसाज करें। इसे चेहरे पर लगे रहने दें और 15-20 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। यह आपके चेहरे को निखारेगा और रंग साफ करेगा। इसके इस्तेमाल से टैनिंग भी दूर होगी। इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट अवश्य कर लें।